ADVERTISEMENTs

कनाडा ने भारतीय छात्रों को दिया नया झटका, स्टडी परमिट के आवेदनों पर लगाई नई बंदिश

कनाडा सरकार ने विदेशी छात्रों के विचार किए जाने वाले स्टडी परमिट आवेदनों की संख्या घटा दी है। 

कनाडा में पिछले साल करीब छह लाख स्टडी परमिट आवेदनों की सीमा तय की गई थी। / Photo Courtesy #Pexels

भारत समेत विदेशी छात्रों के लिए कनाडा में पढ़ाई करने अब और भी मुश्किल होने जा रहा है। कनाडा सरकार ने विदेशी छात्रों के विचार किए जाने वाले स्टडी परमिट आवेदनों की संख्या घटा दी है। 

नए नियमों के अनुसार, 2025 में सिर्फ 550,162 परमिट आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा। पिछले साल 2024 में अध्ययन परमिट के लिए 606,250 आवेदनों की सीमा तय की गई थी। नए नियम 22 जनवरी से लागू हो गए हैं।

स्पष्ट कर दें कि साढ़े पांच लाख की यह संख्या जारी होने वाले स्टडी परमिट आवेदनों की संख्या नहीं है बल्कि इस साल आप्रवासन, शरणार्थी एवं नागरिकता कनाडा (IRCC) द्वारा प्रोसेस किए जाने वाले आवेदनों की कुल संख्या है। 

साढ़े पांच लाख आवेदनों की सीमा पूरी होने के बाद अतिरिक्त आवेदनों को बिना प्रोसेसिंग के ही लौटा दिया जाएगा और आवेदकों को उनकी प्रोसेसिंग फीस वापस कर दी जाएगी। 

नए नियम ये भी कहते हैं कि स्टडी परमिट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को उस प्रांत या क्षेत्र में रहने का एक पत्र भी देना होगा, जहां वे पढ़ाई करने पर विचार कर रहे हैं। यह पत्र पुष्टि करेगा कि आवेदक के पास अध्ययन परमिट के लिए प्रांतीय या क्षेत्रीय आवंटन में जगह हासिल है।

नए नियमों से हालांकि आवेदकों की कुछ श्रेणियों को छूट दी गई है। इनमें एक्सचेंज सुविधा का लाभ उठाने वाले छात्र, एक ही संस्थान व स्टडी लेवल के लिए परमिट रिन्यू कराने वाले आवेदक, ग्लोबल अफेयर्स कनाडा से स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले छात्र और फ्रैंकोफोन अल्पसंख्यक समुदाय छात्र योजना के प्रतिभागी शामिल होंगे। 

सरकार के मुताबिक, इन परिवर्तनों का उद्देश्य कनाडाई समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक ताने-बाने को लाभान्वित करने वाले आप्रवासन को बढ़ावा देना और द्विभाषी व बहुसांस्कृतिक चरित्र को बनाए रखना है। नए नियम 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेंगे।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related