l अमेरिकन सेंटर में मुफ्त में कोडिंग, 3डी प्रिंटर जैसी तकनीक सीखने का मौका

ADVERTISEMENTs

अमेरिकन सेंटर में मुफ्त में कोडिंग, 3डी प्रिंटर जैसी तकनीक सीखने का मौका

सेशन के दौरान छात्र कोडिंग, 3डी प्रिंटिंग, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्स, स्पेस थीम्ड लेगो कंस्ट्रक्शन और एआर-वीआर किट्स का भी अनुभव करेंगे।

समर ब्रेक प्रोग्राम में 8वीं से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकेंगे। / X @USAndMumbai

भारत के चेन्नई में स्थित अमेरिकन सेंटर ने 8वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स को अपने समर ब्रेक STEM सेशन्स - अमेरिकन एक्सीलेंस इन इनोवेशन प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। 

इसके दौरान स्कूली छात्र 21 अप्रैल से लेकर 30 मई तक साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मैथमेटिक्स (STEM) पर केंद्रित समर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। ये गतिविधियां पूरी तरह मुफ्त होंगी।

ये भी देखें - प्रतिष्ठित प्रो. वार्ष्णेय ने सिरैक्यूज यूनिवर्सिटी में लेगेसी फेलोशिप स्थापित की

सेशन के दौरान स्टूडेंट्स अमेरिकन इन्वेंटर्स, साइंटिस्ट्स और इनोवेशन्स के बारे में जानेंगे। साथ ही कोडिंग, 3डी प्रिंटिंग, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्स, स्पेस थीम्ड लेगो कंस्ट्रक्शन और एआर-वीआर किट्स जैसी सेल्फ पेस्ड लर्निंग एक्सपीरियंस का भी अनुभव करेंगे। यह एक्टिविटीज सोमवार से गुरुवार सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक चलेंगी। शुक्रवार को 10:00 बजे मूवी स्क्रीनिंग्स होंगी।  

चेन्नई में यूएस कॉन्सुलेट जनरल के पब्लिक डिप्लोमेसी ऑफिसर एरिक एटकिंस ने बताया कि अमेरिकन सेंटर STEM में अमेरिकन एक्सीलेंस को समर सेशन्स के जरिए सेलिब्रेट कर रहा है। ये प्रोग्राम इमेजिनेशन, डिस्कवरी और मीनिंगफुल लर्निंग का गेटवे होगा। हमें गर्व है कि हम इनोवेशन की नेक्स्ट जनरेशन को तैयार करने में मदद कर रहे हैं। 

इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले छात्रों को माइक्रोबिट्स, स्नैप सर्किट्स जैसी कोडिंग किट्स, मर्ज क्यूब ऑगमेंटेड रियलिटी एक्सपीरियंस, वर्चुअल रियलिटी गोगल्स, 3डी प्रिंटर और नासा के थीम्ड वाले लेगो सेट्स जैसी STEM लर्निंग टूल्स का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। 

स्टूडेंट्स डेली फन एजुकेशनल क्विज में हिस्सा लेकर 3डी प्रिंटेड कीपसेक्स और नासा स्टिकर्स जैसे प्राइज भी जीत सकते हैं। इसकी सीट लिमिटेड हैं। हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों को अमेरिकन सेंटर चेन्नई को ईमेल करके अपना डेली स्लॉट पहले से रजिस्टर करवाना होगा।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related