डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही 78 अहम आदेशों पर दस्तखत किए। इनमें मेक्सिको सीमा को सील करना और जन्मजात नागरिकता पर रोक लगाने जैसे फैसले शामिल है। कांग्रेस में समोसा कॉकस के तीन डेमोक्रेट सदस्य प्रमिला जयपाल, अमी बेरा और सुहास सुब्रमण्यम ट्रम्प के इरादों को लेकर गहरी चिंता जताई है।
आव्रजन अखंडता, सुरक्षा एवं प्रवर्तन मामलों की उपसमिति की रैंकिंग मेंबर प्रमिला जयपाल ने इमिग्रेशन पर राष्ट्रपति ट्रम्प के कार्यकारी आदेश की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया है। प्रवासियों के अधिकारों की कट्टर पैरोकार जयपाल ने कहा कि ट्रम्प ने चुनाव प्रचार के दौरान कामकाजी परिवारों का खर्च घटाने, आवास संकट से निपटने, आर्थिक असमानता दूर करने और महंगाई कम करने जैसे वादे किए थे। लेकिन पहले दिन ट्रम्प की तरफ से जारी आदेशों में इन पर चुप्पी साध ली गई है।
प्रमिला जयपाल ने ट्रम्प की इमिग्रेशन पॉलिसी की आलोचना करते हुए कहा कि सीमा को सिक्योर करने के एग्जिक्यूटिव ऑर्डर से ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। इससे दक्षिणी सीमा पर अराजकता और अव्यवस्था ही बढ़ेगी। ट्रम्प ने उन नीतियों को भी खत्म कर दिया है जो सफल रही हैं।
Today, President Trump took a number of actions related to immigration — each a step toward his mass deportation agenda, and some even unconstitutional. I will never stop fighting to protect immigrant families.
— Rep. Pramila Jayapal (@RepJayapal) January 21, 2025
My full statement on these day one immigration executive orders: pic.twitter.com/QtyZuxuyul
उन्होंने आगे कहा कि आव्रजन पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की योजनाओं के हमारी अर्थव्यवस्था पर गहरे दुष्प्रभाव होंगे। गंभीर खतरों वाले मामलों को प्राथमिकता देना असंभव हो जाएगा, सेफ्टी और सिक्योरिटी कमजोर हो जाएगी और विभाजनकारी नीतियों को बढ़ावा मिलेगा।
जयपाल ने जन्मजात नागरिकता के अधिकार को खत्म करने के ट्रम्प के फैसले का विरोध करते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह संविधान के खिलाफ है। इसे एक दस्तखत से खत्म नहीं किया जा सकता। अगर ट्रम्प के आदेश को वाकई लागू किया गया तो हमारे देश के कानून और संविधान में स्थापित मिसाल मजाक बनकर रह जाएंगी।
जयपाल ने अप्रवासी परिवारों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लेते हुए कहा कि अगले चार वर्षों तक मैं अपनी पूरी ताकत से प्रयास करूंगी। हमें ऐसा इमिग्रेशन सिस्टम बनाना चाहिए जो विभाजन और भय पैदा करने के बजाय सीमा पर व्यवस्थित, निष्पक्ष और मानवीय तरीके से सुरक्षा प्रदान करे।
कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट सांसद अमी बेरा ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया और सरकार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मैं सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की पवित्र परंपरा को बरकरार रखने के पक्ष में हूं, इसीलिए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ।
उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि ये चुनाव परिणाम लोगों की उम्मीदों के मुताबिक नहीं थे। हालांकि हम अमेरिकियों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहेंगे। मैं जीवन यापन की लागत कम करने, समुदायों को सुरक्षित रखने और सैक्रामेंटो काउंटी में बेहतर परिणाम के लिए डेमोक्रेट और रिपब्लिकन नेताओं के साथ मिलकर काम करता रहूंगा।
वर्जीनिया से डेमोक्रेट सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने एक्स पर एक वीडियो के जरिए हल्के-फुल्के तरीके से अपनी बात रखी। उन्होंने ये वीडियो अपनी पत्नी मिरांडा के साथ रिकॉर्ड किया था। वीडियो में सुब्रमण्यम ने कहा कि आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह है और हम यहां मौजूद हैं क्योंकि हम सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण में यकीन करते हैं।
इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि लाउडेन में आपका स्वागत है। आज रात डोनाल्ड ट्रम्प की आतिशबाजी का आनंद लीजिए! अगर हमारे इलाके से एजेंसियों को हटाने और संघीय श्रमिकों को सामूहिक रूप से निकालने का का प्रयास किया गया तो इससे भी ज्यादा आतिशबाजी होगी!
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login