ADVERTISEMENTs

AI में अमेरिका को आगे बढ़ाएंगे श्रीराम कृष्णन, ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में दी जगह

एक मध्यमवर्गीय तमिल परिवार से निकलकर कई दिग्गज कंपनियों में काम करने वाले श्रीराम कृष्णन को ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का वरिष्ठ सलाहकार बनाया है। यह नियुक्ति न सिर्फ कृष्णन की कामयाबी की कहानी बयां करती है बल्कि भारतीय-अमेरिकी प्रतिभा का भी प्रमाण है।

भारतीय-अमेरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन को व्हाइट हाउस के साइंस एंड टेक्नॉलजी पॉलिसी ऑफिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सीनियर पॉलिसी एडवाइजर नियुक्त किया गया है। वह एक अनुभवी टेक्नोलॉजी लीडर और पहले माइक्रोसॉफ्ट के इंजीनियर भी रह चुके हैं। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 22 दिसंबर को ये नियुक्ति की। 

ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा, 'श्रीराम कृष्णन AI में अमेरिका की लीडरशिप को बनाए रखने पर ध्यान देंगे। सरकार में AI पॉलिसी को तैयार करने और समन्यवय करने में मदद करेंगे। इसमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रपति के सलाहकार परिषद के साथ काम करना भी शामिल है।' 

भारत के चेन्नई से आने वाले कृष्णन ने इस मौके के लिए अपनी शुक्रगुजारी जाहिर की। उन्होंने X पर लिखा, 'मुझे अपने देश की सेवा करने और डेविड सैक्स के साथ मिलकर AI में अमेरिका की लीडरशिप को कायम रखने का मौका मिलने पर बहुत सम्मान महसूस हो रहा है। इस मौके के लिए उन्होंने ट्रम्प को शुक्रिया कहा।'

एक मध्यमवर्गीय तमिल परिवार में जन्मे कृष्णन को 1990 के दशक के अंत में टेक्नोलॉजी से प्यार हो गया। उन्होंने इंटरनेट के बिना ही कोडिंग सीख ली। SRM इंजीनियरिंग कॉलेज, अन्ना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट कृष्णन ने 2005 में IT में डिग्री हासिल की।

कृष्णन का करियर कुछ सबसे प्रभावशाली टेक कंपनियों में रहा है। माइक्रोसॉफ्ट में विंडोज ऐज्योर के संस्थापक सदस्य के तौर पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही पहचान बना ली। फेसबुक में उन्होंने फेसबुक ऑडियंस नेटवर्क बनाया, जो गूगल की ऐडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी का प्रतिद्वंद्वी था। ट्विटर में उन्होंने मेजर प्रोडक्ट इनविटेशन की अगुवाई की, जिससे यूजर्स की संख्या में काफी इजाफा हुआ।

2021 में कृष्णन एंड्रीसन होरोविट्ज में जनरल पार्टनर के तौर पर जुड़े। उन्होंने Web3 और AI जैसी नई टेक्नोलॉजी में निवेश पर ध्यान केंद्रित किया। बाद में उन्होंने एलन मस्क के साथ ट्विटर के अधिग्रहण के दौरान सहयोग किया, जहां उन्होंने प्लेटफॉर्म के बदलाव में रणनीतिक सुझाव दिए। 

इंडियास्पोरा के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा ने कृष्णन की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा, 'हम श्रीराम कृष्णन को दिल से बधाई देते हैं और हमें बहुत खुशी है कि उन्हें व्हाइट हाउस के साइंस एंड टेक्नॉलजी पॉलिसी ऑफिस में सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के तौर पर ट्रम्प ने नियुक्त किया है। कई  वर्षों से श्रीराम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक दूरदर्शी विचारक और प्रभावशाली टिप्पणीकार रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि पब्लिक पॉलिसी, अतंरराष्ट्रीय मामलों, निवेश और टेक्नोलॉजी को मिलाकर किया गया उनका पिछला काम उन्हें इस महत्वपूर्ण भूमिका में राष्ट्र की सेवा करने में मदद करेगा। जोशीपुरा ने आगे कहा, 'हम श्रीराम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।' कृष्णन, टेक्नोलॉजी और पॉलिसी में एक प्रमुख व्यक्ति डेविड सैक्स के साथ मिलकर प्रशासन के लिए AI रणनीतियां तैयार करेंगे।

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related