ADVERTISEMENTs

'जयश्री कृष्णा' बोलकर पैरेंट्स के पैर छूने वाले काश पटेल की हो रही तारीफ

सुनवाई से पहले काश पटेल ने अपने माता-पिता प्रमोद और अंजना तथा भारत से आईं अपनी बहन निशा का परिचय भी कराया।

राष्ट्रपति ट्रंप ने काश पटेल को एफबीआई निदेशक पद के लिए नामित किया है। / Photo Courtesy # Reuters

भारतीय मूल के काश पटेल भले ही अमेरिका में पैदा हुए हों, लेकिन अब भी भारतीय जड़ों से जुड़े हैं। यह उस समय साफ हो गया, जब वह एफबीआई डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति की पुष्टि के लिए सीनेट कमिटी के सामने पेश हुए थे। 

भावुक काश पटेल ने जय श्री कृष्णा बोलते हुए अपने माता पिता के पैर छूकर सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने परिवार के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग मेरी दुनिया हों और इस वक्त यहां मौजूद हैं। जय श्री कृष्णा।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को एफबीआई निदेशक पद के लिए नामित किया है। इसकी पुष्टि के लिए सीनेट की ज्यूडिशियरी कमेटी सुनवाई कर रही है। इसी दौरान काश पटेल ने जयश्री कृष्णा कहा। इसका वीडियो वायरल है। इसके लिए हिंदू समुदाय उनकी तारीफ कर रहा है। 

सुनवाई से पहले काश पटेल ने अपने माता-पिता प्रमोद और अंजना तथा भारत से आईं अपनी बहन निशा का परिचय कराया। पटेल ने सुनवाई के दौरान 29 जनवरी को हुए विमान हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने पीड़ितों व परिजनों से सहानुभूति जताई और भारी नुकसान पर दुख जताया। 

अगर काश पटेल की एफबीआई निदेशक के लिए उनके नाम की पुष्टि हो जाती है तो वह एफबीआई निदेशक बननेव वाले पहले हिंदू और पहले भारतीय अमेरिकी होंगे। 
काश पटेल ने रिचमंड विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है। 

उसके बाद यूनाइटेड किंगडम में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के फैकल्टी ऑफ लॉ से इंटरनेशनल में सर्टिफिकेट जीता है। पटेल ने इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस (HPSCI) के वरिष्ठ सलाहकार रह चुके हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related