ADVERTISEMENTs

भारत के आदिवासी-ग्रामीण इलाकों की बदलेगी सूरत, एकल को मिला दिल खोलकर दान

पालो एकल विद्यालय फाउंडेशन यूएसए की तरफ से अल्टो में आयोजित कार्यक्रम में 3.5 मिलियन डॉलर की राशि इकट्ठा की गई। 

एकल विद्यालय फाउंडेशन भारत के ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। / facebook @ Ekal Vidyalaya Foundation USA

भारत के दूरदराज के और ग्रामीण इलाकों में नागरिकों की मदद के उद्देश्य से अमेरिका में एकल विद्यालय फाउंडेशन यूएसए की तरफ से मेगा धन संचय समारोह का आयोजन किया गया। पालो अल्टो में आयोजित Building a Self-Reliant Rural and Tribal India थीम वाले इस कार्यक्रम में 3.5 मिलियन डॉलर की राशि इकट्ठा की गई। 

कार्यक्रम में अमेरिका के 25वें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैकमास्टर, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के डोएर स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी के डीन डॉ. अरुण मजूमदार और बॉलीवुड एक्टर व परोपकारी विवेक ओबेरॉय प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अगुआई एकल के बोर्ड मेंबर महेश नवानी ने की। 

एकल यूएसए के प्रेसिडेंट सुब्रा द्रविड़ ने कहा कि भारत में 1.5 बिलियन अधिक लोग रहते हैं। इनमें से 100 मिलियन से अधिक आदिवासी क्षेत्रों में हैं जिनकी संसाधनों तक पहुंच नहीं है। करीब 88 हजार आदिवासी गांवों में पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं नहीं हैं, शहरों से दोगुनी गरीबी है, डिजिटल रूप से भी ये इलाके काफी पिछड़े हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि हम इन इलाकों में साक्षरता, स्वास्थ्य सेवा और आर्थिक समृद्धि के लिए ग्रामीण और आदिवासी चेंजमेकर्स को सशक्त बनाने में जुटे हैं। एकल 80,000 से अधिक वन टीचर स्कूल संचालित करता है। अब हम शिक्षा के साथ स्वास्थ्य सेवाओं और स्किल ट्रेनिंग के लिए इंटीग्रेटेड विलेज डेवलपमेंट (आईवीडी) पर फोकस कर रहे हैं।

समारोह में डॉ. अरुण मजूमदार ने एकल के परिवर्तनकारी कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। एचआर मैकमास्टर ने कहा कि एकल जैसे संगठन दिखाते हैं कि नागरिक किस तरह समाज में सार्थक परिवर्तन ला सकते हैं। बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय ने एकल के कार्यों को अच्छे कार्यों में निवेश बताते हुए कहा कि आप एकल को जो कुछ देते हैं, वह आशीर्वाद के रूप में कई गुना होकर आपके पास वापस आता है।

एकल के प्रमुख दानदाताओं में राधी व गिरीश नवानी, डॉ कविता नवानी व डॉ राजेश धरमपुरिया, युवा उद्यमी आकाश प्रसाद, केन बहल व कमलेश शाह, मृदुला व नंदकुमार चेरुवताथ, श्रीदेवी व सत्यनारायण चंदुरु और आशा और महेश नवानी शामिल रहे। 

समारोह में एकल की कार्यकारी निदेशक रंजनी सहगल ने एकल के स्कूलों, महिला सशक्तिकरण केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों की प्रेरक कहानियां साझा कीं। सेलिब्रिटी शेफ गौरव आनंद ने स्वादिष्ट डिनर उपलब्ध कराया। बे एरिया चैप्टर प्रेसिडेंट नीमा गुजर ने कहा कि इस आयोजन ने स्वयंसेवकों को काफी उत्साहित किया है।

कार्यक्रम के दौरान युवा उद्यमी व रैपर अरुण सहगल ने बीटबॉक्सर विनीत जॉनसन के साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन किया। DABANDD ने संगीत से लोगों का दिल खुश कर दिया। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related