ADVERTISEMENTs

अपनी 'भारतीयता' का जिक्र करके मस्क की पूर्व पार्टनर ने श्रीराम कृष्णन पर हमलों का किया विरोध

अजय जैन भुटोरिया ने भी कृष्णन का सपोर्ट करते हुए कहा कि भारतीय अमेरिकियों ने इस देश में अमूल्य योगदान दिया है और वे नफरत नहीं, सम्मान के हकदार हैं।

कनाडाई सिंगर ग्रिम्स ने श्रीराम कृष्णन को ट्रम्प द्वारा व्हाइट हाउस में सीनियर एआई पॉलिसी डायरेक्टर बनाने की आलोचनाओं का जवाब दिया है। / Photo : X @sriramk; Instagram @grimes

टेस्ला के अरबपति मालिक एलन मस्क की पूर्व पार्टनर ग्रिम्स ने भारतीयों का सपोर्ट करते हुए नस्लवाद की निंदा की है। कनाडाई गायिका ग्रिम्स ने अपनी भारतीय जड़ों के बारे में बात की और बताया कि उनके सौतेले पिता भारतीय मूल के हैं।

ग्रिम्स की यह पोस्ट भारतीय-अमेरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन को हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरफ से व्हाइट हाउस में सीनियर एआई पॉलिसी डायरेक्टर बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस के बीच आई है।

ग्रिम्स ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि कि मेरे सौतेले पिता भारतीय हैं। मेरा बचपन आधे भारतीय परिवेश वाले घर में बीता है। बता दें कि ग्रिम्स की मां ने वैंकूवर स्थित ईस्ट इंडिया कार्पेट्स के निदेशक भारतीय मूल के रवि सिद्धू से शादी की है।

ग्रिम्स ने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति वेस्टर्न कल्चर से बहुत अच्छे से जुड़ी है। मैं जिस मिली-जुली संस्कृति में पली-बढ़ी हूं, वह मेरी ताकत बन गई है। उनका कहना था कि भारत के विरोध में अचानक ही इतनी ज्यादा बातें गढ़ना शर्मनाक है।

ग्रिम्स ने श्रीराम कृष्णन का बचाव करते हुए कहा कि आप चाहे इसे पसंद करें या नहीं, लेकिन एआई हथियारों की रेस है, एक भयानक अस्तित्ववादी रेस। हमारे पास ज्यादा समय नहीं है। हमारे पास जरूरी क्षमताएं और विशेषज्ञता नहीं है। यहां प्रतिभाएं नहीं हैं। यह सिर्फ रेगुलर टेक जॉब्स की बात नहीं है।

इमिग्रेशन मु्द्दे पर श्रीराम कृष्णन की विचारधारा को MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) मूवमेंट के खिलाफ बताकर उनकी भारतीय जड़ों पर निशाना साधा जा रहा है। हालांकि एलन मस्क, विवेक रामास्वामी, कांग्रेसी रो खन्ना, सिलिकॉन वैली के आंत्रप्रेन्योर डेविड सैक्स जैसी कई हस्तियां उनके सपोर्ट में बयान दे चुकी हैं।

समुदायों की विविधता के पैरोकार रो खन्ना का कहना था कि ये इन लोगों का पाखंड ही है जो एक तरफ मस्क और जेन्सेन हुआंग जैसी विदेशी मूल की प्रतिभाओं का जश्न मनाते हैं, लेकिन भारतीय मूल के नेताओं की आलोचना करते हैं। दुनिया भर से प्रतिभाशाली लोग अमेरिका आना चाहते हैं। यह इस देश की असाधारण ताकत को दर्शाता है।

कृष्णन के करीबी सहयोगी और ट्रम्प द्वारा व्हाइट हाउस में एआई एंड क्रिप्टो मामलों का प्रभारी बनाए गए सैक्स ने उनके बचाव में कहा है एक दशक से अधिक समय से अमेरिकी नागरिक कृष्णन एआई नीतियों पर सलाह दे रहे हैं। आव्रजन नीतियों पर उनका कोई प्रभाव नहीं है।

हाल ही में भारतीय-अमेरिकी कारोबारी अजय जैन भुटोरिया ने भी कृष्णन का सपोर्ट किया था। डेमोक्रेट पार्टी के प्रमुख नेता और एशियाई-अमेरिकी पैसिफिक आइलैंडर (एएपीआई) समुदाय के सलाहकार भुटोरिया ने कहा  कि भारतीय अमेरिकियों ने इस देश में अमूल्य योगदान दिया है और वे नफरत नहीं बल्कि  सम्मान के हकदार हैं।

भुटोरिया का कहना था कि MAGA की तरफ से हालिया हमले बेहद आहत करने वाले हैं और उन्हें भारतीय-अमेरिकियों व भारतीय नागरिकों से ईमानदारी से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने प्रवासी प्रवासीयों से कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी आपके साथ है, आपकी ताकत का जश्न मनाती है। हम सभी एक अधिक समावेशी भविष्य बनाना चाहते हैं।

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related