जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में क्रिसमस मार्केट में हुए हमले में घायल भारत के सात नागरिकों को लेकर जर्मनी स्थित भारतीय दूतावास ने बयान जारी किया है। बयान में दूतावास ने घायल नागरिकों को लेकर ताजा स्थिति की जानकारी दी है।
भारतीय दूतावास की तरफ से एक्स पर जारी बयान में कहा गया है कि 20 दिसंबर को मैगडेबर्ग के क्रिसमस मार्केट में हुए हमले में घायल सात में से तीन भारतीयों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि बाकियों का इलाज चल रहा है।
दूतावास ने कहा कि उसके अधिकारी घायल सातों भारतीयों और उनके परिजनों के लगातार संपर्क में हैं। उन्हें आवश्यक सपोर्ट भी प्रदान किया जा रहा है। मिशन इन नागरिकों के परिजनों से भी बात कर रहा है और उन्हें सूचनाएं शेयर कर रहा है।
गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम को मैगडेबर्ग के क्रिसमस मार्केट में जब खरीदारों की भारी भीड़ जमा थी, तभी लगभग 50 वर्षीय एक शख्स ने लोगों को कार से रौंद दिया था। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा घायल हुए हैं। इन घायलों में सात भारतीय मूल के नागरिक भी हैं।
अधिकारियों का कहना है कि ये सुनियोजित हमला था। हमलावर की पहचान सऊदी अरब मूल के डॉक्टर तालिब अल अब्दुल मोहसिन के रूप में हुई है। उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वह 2006 से जर्मनी के सैक्सोनी अन्हाल्ट राज्य में रहता है। मैगडेबर्ग इसी राज्य की राजधानी है। पुलिस का मानना है कि तालिब ने अकेले ही हमले को अंजाम दिया था।
इससे पहले, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस हमले को भयानक और अर्थहीन करार देते हुए कड़ी निंदा की थी। मंत्रालय ने कहा था कि जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में क्रिसमस मार्केट में हुए भयानक और अर्थहीन हमले की हम निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं।
@EOIBerlin has been in close contact with all the 7 Indians injured in the attack at the Magdeburg Christmas Market on 20 Dec 2024. 3 of the Indians have been discharged, while the remaining are under treatment. Mission is in regular touch with them and actively providing…
— India in Germany (@eoiberlin) December 23, 2024
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login