l
भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी मुनीर खान को इंजीनियरिंग फॉर ह्यूमैनिटी अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रतिष्ठित मिलार्ड चैन टेक्नोलॉजी चैलेंज में प्रदान किया गया।
मुनीर खान डेलावेयर के डोवर स्थित स्टार्टअप कंपनी कैडर टेक्नोलॉजी सर्विसेज के फाउंडर हैं। उन्हें यह अवार्ड उनके एआई से काम करने वाले चश्मे के लिए मिला है।
यह चश्मा देखने में अक्षम लोगों को आसानी और सुरक्षित तरीके से अपने आसपास की चीजों की जानकारी जुटाने में मदद करता है। दुनियाभर के कॉम्पिटिटिव प्रोजेक्ट्स में से उनका यह इनोवेशन टेक्निकल एक्सीलेंस और सोशल इम्पैक्ट की वजह से चुना गया।
ये भी देखें -- कलम को सलाम, झुम्पा लाहिड़ी को प्रतिष्ठित सेंट लुइस लिटरेरी अवॉर्ड
मुनीर खान ने कहा कि मैं अपने स्किल्स का इस्तेमाल ऐसे लोगों की मदद के लिए करना चाहता हूं जो दुनिया को देख नहीं पाते ताकि वो भी इस दुनिया की खूबसूरती को महसूस कर सकें।
कैडर टेक्नोलॉजी एआई और वियरेबल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इंसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर काम करने के लिए चर्चित है। यह अवार्ड ऐसे इंजीनियर्स को दिया जाता है जिनका काम असल दुनिया की समस्याओं का समाधान करना और समग्रता को बढ़ावा देता है।
मुनीर खान की यह उपलब्धि न सिर्फ उनकी कंपनी के लिए गर्व की बात है बल्कि दुनियाभर के युवा इनोवेटर्स के लिए भी प्रेरणा है जो साइंस और टेक्नोलॉजी के जरिए सोशल इम्पैक्ट बनाना चाहते हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login