ADVERTISEMENTs

कैलिफोर्निया की रिन्यू फाइनेंशियल के सीईओ बने विनय गुप्ता, IIT-IIM से की है पढ़ाई

विनय गुप्ता को वित्तीय सेवा क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है। इससे पहले विनय डिविडेंड फाइनेंस के प्रेसिडेंट थे।

रिन्यू फाइनेंशियल अक्षय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता प्रोजेक्टों में किफायती फंडिंग की एक्सपर्ट कंपनी है।  / facebook @renew Financial

कैलिफोर्निया की कंपनी रिन्यू फाइनेंशियल ने भारतीय-अमेरिकी विनय गुप्ता को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। रिन्यू फाइनेंशियल अक्षय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता प्रोजेक्टों में किफायती फंडिंग की एक्सपर्ट कंपनी में है। 

विनय गुप्ता को वित्तीय सेवा क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है। इससे पहले विनय डिविडेंड फाइनेंस के अध्यक्ष थे। उनकी देखरेख में कंपनी ने रेजिडेंशियल सोलर एंड होम इम्प्रूवमेंट लेंडिंग में अग्रणी खिलाड़ी के रूप में मुकाम हासिल किया। डिविडेंड के फिफ्थ थर्ड बैंक द्वारा अधिग्रहण में भी गुप्ता की अहम भूमिका थी। 

विनय गुप्ता ने क्रेडिट कर्मा और कैपिटल वन में नेतृत्वकारी भूमिकाएं भी निभाई हैं। उन्होंने इनोवेशन के जरिए कारोबार बढ़ाने और ग्राहकों को अनूठा अनुभव देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

नई नियुक्ति पर विनय गुप्ता ने कहा कि मैं रिन्यू फाइनेंशियल की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। हम लोगों को अपने घरों को नया रूप देने में वित्तीय मदद के मिशन को आगे बढ़ाएंगे। रिन्यू फाइनेंशियल ने एक मजबूत नींव तैयार की है। हम उसे नवाचार के जरिए आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

विनय गुप्ता सीईओ मार्क फ्लॉयड की जगह लेंगे, जिन्होंने चार साल तक रिन्यू फाइनेंशियल का नेतृत्व किया है। कंपनी को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने, नवाचार अपनाने और ग्राहक व ठेकेदारों का अनुभव सुधारने का श्रेय उन्हें दिया जाता है। 

बोर्ड मेंबर और रिन्यू के प्रमुख निवेशक एलएल फंड्स में पार्टनर राज मुंडी ने कहा कि हम मार्क फ्लॉयड के नेतृत्व, समर्पण और परिवर्तनकारी योगदान के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।

विनय गुप्ता के बारे में बताएं तो उन्होंने आईआईएम कोलकाता से वित्त एवं रणनीति में एमबीए किया है और आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related