ADVERTISEMENTs

ODNI का डाइवर्सिटी प्रोग्राम्स के अधिकारियों को अल्टीमेटम, इस्तीफा या बर्खास्तगी

अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशालय (ODNI) ने डाइवर्सिटी, इक्वैलिटी, इंक्लूजन और एक्सेसिबिलिटी प्रोग्राम्स में काम करने वाले अपने अधिकारियों को इस्तीफा देने या बर्खास्त किए जाने का आदेश दिया है। यह कदम CIA के समान कदम के बाद आया है, हालांकि ODNI के अधिकारियों को अपील करने का मौका दिया गया है।

नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड। / REUTERS/Nathan Howard/File Photo

अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशालय (ODNI) में काम करने वाले अधिकारियों को 7 मार्च को इस्तीफा देने या नौकरी से निकाले जाने का हुक्म मिला है। ये अधिकारी डाइवर्सिटी, इक्वैलिटी, इंक्लूजन और एक्सेसिबिलिटी के प्रोग्राम्स देखते हैं। ये जानकारी दो अधिकारियों के वकील केविन कैरोल ने दी है। केविन ने ये भी बताया कि उन्हें नहीं पता कितने और अफसरों को ये आदेश मिला है। बस इतना मालूम है कि उनके क्लाइंट्स के अलावा और भी लोग हैं जिनको ये फरमान सुनाया गया है।

CIA ने पिछले महीने डाइवर्सिटी प्रोग्राम्स में अस्थायी तौर पर तैनात 51 अफसरों को ऐसा ही आदेश दिया था।लेकिन ODNI में जिन अफसरों को ये नोटिस मिला है, उन्हें नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से अपील करने का मौका दिया जा रहा है। ये बात वकील केविन कैरोल ने बताई। कैरोल खुद सीआईए के पूर्व अंडरकवर ऑफिसर रह चुके हैं।

उन्होंने कहा, 'CIA में उनके साथियों को दूसरी नौकरियों के लिए अप्लाई करने से रोक दिया गया है, लेकिन ODNI में उन्हें DNI से अपील करने का हक दिया जा रहा है। ODNI के प्रवक्ता ने अभी तक इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है। 

लगभग दो हफ्ते पहले एक फेडरल जज ने CIA के उन अफसरों की बर्खास्तगी रोकने से मना कर दिया था, जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 20 जनवरी के एक्जीक्यूटिव ऑर्डर के तहत निकाला गया था। इस ऑर्डर से फेडरल गवर्नमेंट में डाइवर्सिटी, इक्वैलिटी, इंक्लूजन और एक्सेसिबिलिटी प्रोग्राम्स खत्म हो गए थे।

कैरोल के एक क्लाइंट ने रॉयटर्स को दिए ईमेल में बताया कि उन्हें 3 मार्च को सुबह 11:45 बजे ईएसटी ODNI के विजिटर्स सेंटर में आने को कहा गया था। वहां उन्हें इस्तीफा देना था। 30 सितंबर तक इस्तीफा टालना था या 90 दिन की पेड एडमिनिस्ट्रेटिव लीव के बाद निकाल दिए जाने का सामना करना था। ईमेल के मुताबिक, उन्हें इस आदेश के खिलाफ लिखित अपील भी दाखिल करने का मौका दिया गया था। 

उस क्लाइंट ने अपनी पहचान जाहिर नहीं की। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी और पद पर तैनाती के लिए अयोग्य बताया गया है। इस हफ्ते CIA ने कुछ नई भर्तियों को निकाल दिया है। कितनों को निकाला गया है, ये नहीं बताया गया है। लेकिन मौजूदा और पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इससे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंच सकता है। ये बात तीन सूत्रों ने बताई है।

ये बर्खास्तगियां ट्रम्प के नए CIA डायरेक्टर जॉन रैटक्लिफ के कार्यकाल में हुई हैं। गौरतलब है कि रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रम्प बड़े पैमाने पर फेडरल वर्कफोर्स में कटौती कर रहे हैं। इस काम की देखरेख अरबपति एलन मस्क और उनके डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी द्वारा की जा रही है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related