ADVERTISEMENTs

स्कॉटलैंड में हिंदूफोबिया: गांधीयन पीस सोसाइटी ने रिपोर्ट जारी की, कार्रवाई की मांग

ब्रिटेन की संस्था गांधीयन पीस सोसाइटी ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसका नाम है ‘स्कॉटलैंड में हिंदूफोबिया: समझना, निपटना और पूर्वाग्रह को दूर करना’। इस रिपोर्ट में स्कॉटलैंड में हिंदू समुदाय के सामने आ रही मुश्किलों को दिखाया गया है।

रिपोर्ट के लेखक सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी ध्रुव कुमार हैं। इसमें आंकड़े दिए गए हैं और हिंदू समुदाय के लोगों के साथ हुए भेदभाव के अनुभव भी बताए गए हैं। / Gandhian Peace Society

ब्रिटेन की एक संस्था गांधीयन पीस सोसाइटी ने स्कॉटलैंड में बढ़ती हिंदू विरोधी भावनाओं (हिंदूफोबिया) पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से अपील की है। उनका कहना है कि पढ़ाई, नौकरी और सरकारी कामकाज में भेदभाव के खिलाफ कानूनों को और मजबूत किया जाए। साथ ही, सोसाइटी ने ये भी सुझाव दिया है कि हेल्थ वर्कर्स, पुलिस और सरकारी अफसरों समेत सभी सरकारी कर्मचारियों को 'कलचरल कॉम्पिटेंसी ट्रेनिंग' दी जाए जिससे धार्मिक भेदभाव खत्म हो सके। यानी उन्हें अलग-अलग धर्मों और संस्कृतियों के लोगों के साथ पेश आने का सही तरीका सिखाया जाए।

गांधीयन पीस सोसाइटी ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसका नाम है ‘स्कॉटलैंड में हिंदूफोबिया: समझना, निपटना और पूर्वाग्रह को दूर करना’। इस रिपोर्ट में स्कॉटलैंड में हिंदू समुदाय के सामने आ रही मुश्किलों को दिखाया गया है। रिपोर्ट के लेखक सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी ध्रुव कुमार हैं। इसमें आंकड़े दिए गए हैं और हिंदू समुदाय के लोगों के साथ हुए भेदभाव के अनुभव भी बताए गए हैं। साथ ही, स्कॉटलैंड के धार्मिक सहिष्णुता से जुड़े कानूनों और नीतियों की भी गहराई से जांच की गई है। 

हिंदूफोबिया से लड़ने के लिए गांधीयन पीस सोसाइटी ने अपनी रिपोर्ट में कई अहम सुझाव दिए हैं:

  • कानूनों में बदलाव: धार्मिक भेदभाव को लेकर नफरत फैलाने वाले अपराधों (hate crimes) से जुड़े कानूनों को और मजबूत बनाया जाए।
  • शिक्षा में बदलाव: स्कूलों के पाठ्यक्रम में हिंदू धर्म को सही और सम्मानजनक तरीके से दिखाया जाए।
  • काम के माहौल में बदलाव: कार्यस्थलों पर हिंदुओं के साथ भेदभाव न हो, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएं और सभी को एक साथ काम करने का माहौल बनाया जाए।
  • मीडिया पर कड़ी नजर: पत्रकारों को हिंदू समुदाय से बात करके निष्पक्ष और संतुलित खबरें देने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
  • अलग-अलग धर्मों के लोगों के बीच संवाद: विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच आपसी समझ बढ़ाने के लिए धर्मों के बीच बातचीत को बढ़ावा दिया जाए।

गांधीयन पीस सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी और पूर्व सांसद प्रत्याशी ध्रुव कुमार ने कहा, 'स्कॉटलैंड में हिंदूफोबिया बेहद चिंताजनक हैं। ये दिखाती हैं कि हिंदू समुदाय को काम की जगहों और स्कूलों समेत जिंदगी के कई पहलुओं में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।' उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हिंदुओं का स्कॉटलैंड में बहुत बड़ा योगदान है। धार्मिक असहिष्णुता को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।

रिपोर्ट में आखिर में ये मांग की गई है कि सरकार ऐसी नीतियां बनाएं जिनसे हाशिये पर धकेले गए समुदायों की आवाज सुनी जा सके। भेदभाव से बचाव के लिए और आपसी सम्मान बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। 

 

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related