l
वर्जीनिया की राज्य सीनेटर और लेफ्टिनेंट गवर्नर पद की उम्मीदवार गजाला हाशमी ने फेडरल बजट में प्रस्तावित कटौतियों को लेकर रिपब्लिकन नेताओं, खासकर कांग्रेसनल प्रतिनिधि रोब विटमैन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मेडकैड और सार्वजनिक शिक्षा जैसी योजनाओं पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन जन प्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं। हाशमी ने जनता से सीधा संवाद करते हुए चेताया कि इन कटौतियों का असर वर्जीनिया के लाखों निवासियों पर जल्द ही दिखेगा।
हाशमी ने वर्जीनिया के पहले कांग्रेसनल जिले के रिपब्लिकन सांसद रोब विटमैन पर निशाना साधा और संघीय बजट कटौती, खासकर मेडकैड जैसी योजनाओं में कटौती पर उनकी चुप्पी की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर कांग्रेसमैन विटमैन को आवाज उठानी चाहिए। क्या आपने उन्हें यह कहते सुना है कि वह उस बजट का समर्थन नहीं करेंगे, जिससे मेडकैड खत्म हो जाएगी? मैंने तो नहीं सुना, हमें एक ऐसा गवर्नर, लेफ्टिनेंट गवर्नर और अटॉर्नी जनरल चाहिए जो हमारे लिए लड़े।'
विरोध की भावना से जन्मी मुहिम
गजाला हाशमी ने 2019 में वर्जीनिया स्टेट सीनेट में चुने जाने वाली पहली मुस्लिम महिला बनकर इतिहास रचा था, अब 2024 में लेफ्टिनेंट गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। उनकी यह टाउन हॉल मीटिंग न केवल उनकी चुनावी मुहिम की झलक थी, बल्कि उनके राजनीतिक दृष्टिकोण और निजी संघर्ष की कहानी भी सामने लाई।
यह भी पढ़ें- भारतीय अमेरिकी नेता गजाला हाशमी ने वर्जीनिया लेफ्टिनेंट गवर्नर की दौड़ में बनाई जगह
17 अप्रैल को हाशमी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में देखे गए विभाजनकारी माहौल को याद करते हुए बताया कि किस तरह उस समय की घटनाओं ने उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने एक्स पर 2019 का एक किस्सा साझा करते हुए लिखा, '2019 में जब मुझे गुस्सा और आक्रोश महसूस हुआ, तो मैंने तय किया कि मैं चुनाव लड़ूंगी और उस समय वॉशिंगटन में बैठे उस आदमी को — जिसे मैं बेझिझक गधा कहूंगी — यह दिखाऊंगी कि एक मुस्लिम, एक महिला और एक प्रवासी, जिन चीजों को तुम बदनाम करना चाहते हो, वही इस देश के दिल में जीत हासिल करेंगी।' उसी साल, हाशमी ने मजबूत रिपब्लिकन नेता सीनेटर ग्लेन स्टरटेवैंट को हराया, अपने जिले को पलटा और डेमोक्रेटिक पार्टी को वर्जीनिया स्टेट सीनेट में बहुमत दिलाने में मदद की।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login