ADVERTISEMENTs

ग्लोबल मलयाली फेस्टिवल कोच्चि में, वैज्ञानिकों-उद्यमियों का होगा सम्मान

मलयाली फेस्टिवल फेडरेशन की तरफ से आयोजित होने वाले इस इवेंट में 53 देशों के प्रतिनिधियों के आने का दावा है।

ग्लोबल मलयाली फेस्टिवल 15-16 अगस्त 2025 को कोच्चि में आयोजित होगा। / Image : twitter

ग्लोबल मलयाली फेस्टिवल (GMF) पहली बार कोच्चि में आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर वैज्ञानिकों, दूरदर्शी उद्यमियों और वैश्विक मलयाली समुदाय को ग्लोबल मलयाली रत्न अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किया जाएगा।  

15-16 अगस्त 2025 को कोच्चि के क्राउन प्लाजा होटल में होने वाले इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लीडरशिप, इनोवेशन और सामाजिक जिम्मेदारी में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मलयाली मूल के लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा।  

ये भी देखें - 'इंडिया गिविंग डे' ने जुटाए 9 मिलियन डॉलर, भारत में सामाजिक कार्यों को मिलेगा बढ़ावा

दावा किया गया है कि मलयाली फेस्टिवल फेडरेशन की तरफ से आयोजित होने वाले इस इवेंट में 53 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। आयोजन समिति के सीईओ एंड्रयू पप्पाचेन ने बताया कि समारोह से प्राप्त आय का इस्तेमाल केरल के चैरिटेबल प्रोजेक्ट्स में किया जाएगा।

बताया गया कि 17 श्रेणियों में अवार्ड्स प्रदान किए जाएंगे जिनमें विज्ञान, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था, वित्त, शिक्षा, व्यवसाय, कला, राजनीति, साहित्य, सिनेमा, उद्योग और परोपकार शामिल हैं। अंतिम विजेताओं की घोषणा 1 अगस्त को की जाएगी।  

GMF के मैनेजिंग डायरेक्टर अब्दुल्ला मंजेरी ने बताया कि 53 देशों के प्रतिनिधियों में व्यापार, मैन्यूफैक्चरिंग, प्रौद्योगिकी, शैक्षणिक संस्थानों, निर्यात से जुड़े मलयाली व्यवसायी, विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर कार्यरत पेशेवर और खाड़ी देशों की रॉयल फैमिली के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इस दौरान मिस ग्लोबल मलयाली पेजेंट और ग्लोबल मलयाली ट्रेड, टेक्नोलॉजी एंड इन्वेस्टमेंट मीट भी आयोजित किए जाएंगे। इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन 5 अप्रैल से वर्चुअल जूम इवेंट के माध्यम से शुरू होंगे। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related