GOPIO चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (GCCI) ने 1 फरवरी को मैनहट्टन में एक नेटवर्किंग लंच मीटिंग का आयोजन किया। इस इवेंट में उद्यमियों, निवेशकों और इंडस्ट्री लीडर्स के बीच बातचीत और नेटवर्किंग हुई। इससे GOPIO की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई कि वो बदलते तकनीकी माहौल में भारतीय डायस्पोरा को सशक्त बनाए। GCCI एक बिजनेस और नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है। इसे ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन ओरिजिन (GOPIO) ने बनाया है। इसका मकसद भारतीय प्रवासियों के छोटे और मध्यम आकार के बिजनेस को देश-विदेश में आपस में जोड़ना है।
इस मीटिंग का आयोजन GOPIO के लाइफ मेंबर ब्रज अग्रवाल ने की थी। मीटिंग उनके ऑफिस के कॉन्फ्रेंस रूम में हुआ। उन्होंने आगे भी GOPIO और GCCI के सेमिनार के लिए अपनी जगह देने की पेशकश की। इस मीटिंग ने नई टेक्नोलॉजी कंपनियों और निवेशकों के लिए एक नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म का काम किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत GOPIO इंटरनेशनल के चेयरमैन डॉ. थॉमस अब्राहम के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने लोगों को नए सिरे से शुरू हुए GCCI से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
डॉ. अब्राहम ने कहा, 'GOPIO चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (GCCI) डायस्पोरा के छोटे और मध्यम आकार के कारोबार को देश और विदेश में आपस में जोड़ेगा। ये उनके लिए नेटवर्किंग का एक शानदार मौका है।' उन्होंने ये भी बताया कि GCCI पहल टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स, उद्यमियों और निवेशकों को आने वाली GOPIO कन्वेंशन से पहले मिलने-जुलने और साथ काम करने का मौका दे रही है।
GOPIO इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट प्रकाश शाह ने लोगों को ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया में होने वाली GOPIO कन्वेंशन में आने का न्योता दिया। ये कन्वेंशन 28 से 30 मार्च, 2025 को होगी। उन्होंने कन्वेंशन के थीम, 'भविष्य की टेक्नोलॉजीज को आकार देने में प्रवासी समुदाय की भूमिका' पर जोर दिया। इसे नेटवर्किंग और नई तकनीकी तरक्की को जानने का एक बेहतरीन मौका बताया।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाली कन्वेंशन में कई तकनीकी विषयों पर सेशन होंगे। इनमें AI, क्वांटम कंप्यूटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), नैनोटेक्नोलॉजी, एडवांस्ड मटेरियल्स, इलेक्ट्रॉनिक और फोटोनिक डिवाइस, फार्मास्युटिकल्स, फूड सप्लीमेंट्स, मेडिकल डिवाइस, बायोमेडिकल इनोवेशन, एनर्जी जेनरेशन और स्टोरेज और नैनो-बायो कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।
NY वाले इवेंट में लंदन से एक मेहमान वक्ता थे राज लाखड़ा। वह कई टेक्नोलॉजी वेंचर्स में निवेश करने के लिए जाने जाते हैं।लाखड़ा कई टेक्नोलॉजी फर्म में प्रमुख निवेशक हैं। इनमें Holoxica.com, Promake.com, Unicatchup.com और Valenspay.com शामिल हैं। लाखड़ा प्राइवेट इक्विटी, कॉर्पोरेट फाइनेंस और प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप (PPP) प्रोजेक्ट्स में माहिर माने जाते हैं। उन्होंने उन इनोवेशन में निवेश करने के महत्व पर जोर दिया जो सेहत और लंबी उम्र को बढ़ावा देते हैं।
उन्होंने कहा, 'लॉन्जिविटी मेडिसिन, AI, नैनोटेक, फिनटेक जैसे क्षेत्र भारतीय डायस्पोरा के लोगों को पहले कभी न देखे गए मौके देंगे।' लाखड़ा ने अब्राहम और शाह की पहलों का समर्थन भी किया( 'GOPIO बैंक' (डेबिट और क्रेडिट कार्ड सुविधाओं के साथ), 'GOPIO टीवी ऑनलाइन' और लंदन में GOPIO चैंबर ऑफ कॉमर्स का ऑफिस खोलने का सुझाव दिया। उन्होंने जोर देकर कहा, 'इससे उम्मीद है कि PIOs/NRIs युवा GOPIO से जुड़ेंगे।'
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login