ADVERTISEMENTs

काश पटेल ने कामयाबी का श्रेय अमेरिकन ड्रीम को दिया, बोले- रंग नहीं, मेहनत से मिली सफलता

कानूनी इमिग्रेंट्स के बेटे से लेकर संभावित FBI निदेशक तक का सफर तय करने वाले काश पटेल की कहानी अमेरिकन ड्रीम का प्रतीक है। राष्ट्रपति ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने अपनी सफलता और उस दृष्टि के बारे में बताया जिसके साथ वे FBI के नेतृत्व को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

काश पटेल और डोनाल्ड ट्रम्प। / X/ @Kash_Patel

भारतीय-अमेरिकी वकील और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कट्टर समर्थक काश पटेल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अमेरिकन ड्रीम को दिया है। 20 जनवरी को ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में बोलते हुए पटेल ने अपने सफर के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'मैं यहां अपने रंग के कारण नहीं हूं, बल्कि अपनी मेहनत से यहां पहुंचा हूं, जिस तरह आप सब पहुंचे हैं। हम सब मिलकर इस देश की कामयाबी की मिसाल हैं।' 

ट्रम्प के 2.0 एडमिनिस्ट्रेशन में पटेल को FBI का डायरेक्टर बनाए जाने का प्रस्ताव है। अमेरिकी सरकार में कई अहम पदों पर रह चुके पटेल की नियुक्ति के लिए सीनेट में वोट होना बाकी है। लेकिन FBI के लिए उनकी लगन और उनके विजन का अंदाजा अब से ही लगाया जा सकता है। 

इस समारोह में पटेल ने देश की सेवा करने वाले हर शख्स से वादा किया। उन्होंने कहा, 'अपने पूरे दिल और जान से मैं आपसे वादा करता हूं कि जो लोग इस देश की निस्वार्थ सेवा करते हैं, उन्हें अब नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। उन्हें पहले से ज्यादा महत्व दिया जाएगा और उन्हें वो सम्मान मिलेगा जिसके वो हकदार हैं।'

अपने करियर पर बात करते हुए पटेल ने संविधान के प्रति अपनी गहरी निष्ठा पर जोर दिया। वो नेशनल सिक्योरिटी प्रॉसिक्यूटर, पब्लिक डिफेंडर और प्रेसीडेंट ट्रम्प के नेशनल इंटेलिजेंस के डिप्टी डायरेक्टर और डिफेंस डिपार्टमेंट में चीफ ऑफ स्टाफ जैसे पदों पर भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने संविधान की रक्षा करने की कसम खाई थी। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही ये कसम फिर से लूंगा। हम एक नए दौर में कदम रख रहे हैं। उम्मीद और तरक्की का एक ऐसा दौर जो हमारे बच्चों को अमेरिकन ड्रीम में जीने और कामयाब होने का मौका देगा।' 

पटेल ने अपनी जिंदगी की कहानी भी शेयर की। कैसे वो कानूनी तौर पर अमेरिका आए इमिग्रेंट्स के बेटे हैं जिन्होंने सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहा, 'ये अमेरिकन ड्रीम मुझसे या किसी एक शख्स से ताल्लुक नहीं रखता। ये हम सबका है। मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपके बच्चों या उनके बच्चों का साथ कभी नहीं छोड़ूंगा।'

उन्होंने उपस्थित लोगों से उन लोगों की कद्र करने की अपील की जो अपने समुदाय की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा, 'जब भी आप किसी पुलिसवाले, फोजी या टीचर को देखें, उनसे हाथ मिलाएं। उन्हें अपना शुक्रिया अदा करें और थोड़ा वक्त दें। क्योंकि वो अपना सारा वक्त हम सबके लिए देते हैं।' पटेल ने देश के सामने मौजूद चुनौतियों का भी जिक्र किया। पिछले साल के चौंकाने वाले आंकड़े गिनाए। 1 लाख से ज्यादा ड्रग ओवरडोज, 1 लाख रेप और 17 हजार हत्याएं। उन्होंने कहा, '2025 में अमेरिका में ये बिलकुल बर्दाश्त नहीं है।' उन्होंने कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया।

डोनाल्ड ट्रम्प और जेडी वेंस के नेतृत्व में पटेल ने 'न्याय की दोहरी व्यवस्था' और खुफिया एजेंसी के राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल को खत्म करने का वादा किया। उन्होंने कहा, 'हम अमेरिका के पुरुषों और महिलाओं को पहले रखेंगे।' 

अंत में, पटेल ने एकता और कार्रवाई का आह्वान करते हुए कहा, 'तो मेरे दोस्तों, अब बस एक काम बाकी है। चलिए काम पर लग जाते हैं। साथ मिलकर, हम इस अमेरिकन ड्रीम को पहले से भी ज्यादा चमकदार बनाएंगे।' पटेल के शब्द अमेरिकन ड्रीम के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और एक ऐसे भविष्य के उनके विजन को दर्शाते हैं जहां सेवा और बलिदान को पहचाना और पुरस्कृत किया जाता है।

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related