ADVERTISEMENTs

यूके में भारतवंशी नागरिक को 18 साल की जेल, ये है पूरा मामला

हीमल वैद के नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए ऑपरेशन वेनेटिक चलाया गया था।

हीमल वैद को पिछले साल अप्रैल में उसके घर से गिरफ्तार किया गया था। / Image- National Crime Agency

ब्रिटेन में भारतीय मूल के ड्रग डीलर को 18 साल जेल की सजा सुनाई गई है। 49 वर्षीय हीमल वैद ने 5 मिलियन डॉलर (करीब 40 करोड़ रुपये) से ज्यादा कीमत के नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री का नेटवर्क चलाया था।  

हीमल वैद ने इस तस्करी के लिए EncroChat नाम की एन्क्रिप्टेड फोन सर्विस का इस्तेमाल किया था। आमतौर पर अपराधी इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उसे पता नहीं था कि 2020 में अंतरराष्ट्रीय कानूनी एजेंसियों ने इसके एन्क्रिप्शन का तोड़ निकाल लिया था।  

ये भी देखें - भारत में ई-पासपोर्ट की शुरुआत, विदेश यात्रा होगी और भी स्मार्ट

हीमल वैद के नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए ऑपरेशन वेनेटिक चलाया गया था। जांच से पता चला कि हीमल वैद स्टार्ककेक नाम से ड्रग्स की डीलिंग करता था।  नेशनल क्राइम एजेंसी के मुताबिक, वैद ने 2020 में एक महीने के अंदर ब्राज़ील से 96 किलो कोकीन मंगवाई थी। नीदरलैंड्स से वह हर हफ्ते 15 किलो कोकीन मंगवाता था और ब्रिटेन में 20 किलो हेरोइन और एक किलो कोकीन की सप्लाई करता था।  

जांच अधिकारी ल्यूक सेल्डन ने बताया कि स्टार्ककेक के मैसेज की जांच से हमें पता चला कि वैद क्राइम वर्ल्ड की एक अहम कड़ी था। उसके पास विदेशों में ड्रग सप्लायर्स के कनेक्शन थे और वह यूके में ड्रग्स बेच रहा था।  

पुलिस का कहना है कि हीमल वैद मनी लॉन्ड्रिंग में भी शामिल था। ड्रग्स की कमाई को वैध बनाने के लिए वह हवाला का इस्तेमाल करता था। जांचकर्ताओं ने वित्तीय लेनदेन, मोबाइल रिकॉर्ड और मैसेजों के जरिए इसकी पुष्टि करने का दावा किया है। 

हीमल वैद को पिछले साल अप्रैल में उसके घर से गिरफ्तार किया गया था। उसने 12 ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के साथ-साथ ब्लैकमेलिंग के एक मामले में भी अपना गुनाह कबूल किया है। 

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related