पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइन्स के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। इसके बाद एयर इंडिया और इंडिगो को अपने कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का रूट बदलना पड़ा है। इससे यात्रियों को देरी और एयरलाइन्स को बढ़े हुए ईंधन खर्च का सामना करना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को भारत के नियंत्रण वाले कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तानी तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन पाकिस्तान ने आरोपों से इनकार किया है।
भारत ने असाधारण कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु नदी जल बंटवारे की संधि को निलंबित कर दिया है। उधर पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों को अब भी पाकिस्तान के एयरस्पेस से उड़ान भरने की अनुमति है।
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान द्वारा सभी भारतीय एयरलाइनों के लिए एयरस्पेस प्रतिबंध लगाने के कारण एयर इंडिया की उत्तर अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और मध्य पूर्व जाने वाली या वहां से आने वाली कुछ उड़ानों को वैकल्पिक और लंबा रूट अपनाना होगा।
इंडिगो ने भी कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स प्रभावित होने की जानकारी देते हुए कहा है कि हमारी टीमें हालात का मूल्यांकन कर रही हैं और प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने पर काम कर रही हैं।
एयरलाइन ने यात्रियों के लिए लिखा कि अचानक हुआ ये घटनाक्रम हमारे नियंत्रण में नहीं है। हम यात्रा में व्यवधान के लिए खेद व्यक्त करते हैं। यदि उड़ान प्रभावित हुई है तो यात्री हमारी वेबसाइट पर जाकर फ्लेक्सिबल रीबुकिंग विकल्प या रिफंड का दावा कर सकते हैं।
खबर लिखे जाने तक किसी भी एयरलाइन ने प्रभावित रूट्स की पूरी सूची जारी नहीं की थी। हालांकि एविएशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूरोप, उत्तर अमेरिका और खाड़ी देशों की उड़ानें सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी।
नए रूट से उड़ानों की अवधि में घंटों का इजाफा हो सकता है जिससे गर्मी के ट्रैवल सीजन में व्यस्त शेड्यूल और दबाव में आ जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान का एयरस्पेस कब तक बंद रहेगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login