ADVERTISEMENTs

अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर बढ़ते हमलों से भारत में चिंता, सख्त कार्रवाई की मांग

अमेरिकी जांच एजेंसियों ने इन मामलों को हेट क्राइम (घृणा अपराध) के रूप में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्वामीनारायण मंदिर न्यूयॉर्क / baps.org

अमेरिका में हाल के महीनों में हिंदू मंदिरों पर हमला और भारत विरोधी ग्रैफिटी किए जाने की घटनाओं में बढ़ोतरी को लेकर भारत सरकार ने अमेरिका के समक्ष औपचारिक रूप से अपनी चिंता जाहिर की है। यह जानकारी विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने आज संसद में दी।

मंत्री ने कहा कि भारत सरकार अमेरिका समेत विदेशों में बसे भारतीय समुदाय और उनकी आस्था से जुड़े स्थलों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने बताया कि हर एक घटना की जानकारी मिलने पर उसे तुरंत राजनयिक माध्यमों से अमेरिकी प्रशासन के समक्ष उठाया गया है।

इन घटनाओं के बाद, जिन मंदिरों को निशाना बनाया गया, उनके प्रबंधन समितियों और स्थानीय भारतीय समुदाय संगठनों ने अमेरिका में संबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसियों से शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- लॉस एंजेलिस में BAPS मंदिर पर हमले से भारतीय-अमेरिकी नाराज, कार्रवाई की मांग

अमेरिकी जांच एजेंसियों ने इन मामलों को हेट क्राइम (घृणा अपराध) के रूप में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, कुछ अमेरिकी सांसदों ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सुरक्षा एजेंसियों से हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे ऐसे अपराधों को रोकने के लिए व्यापक रणनीति तैयार करने की मांग की है।

भारत सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह इस मुद्दे पर लगातार नजर बनाए हुए है और अमेरिकी अधिकारियों के साथ संपर्क में है, ताकि अमेरिका में बसे भारतीयों और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related