भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में पढ़ रहे आर्थिक रूप से कमजोर 13 मेधावी छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। भारतीय-अमेरिकी स्टार्टअप Yugabyte ने इन छात्रों के हॉस्टल और रहने के खर्च को प्रायोजित करने की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य इन होनहार विद्यार्थियों को आर्थिक चिंता से मुक्त कर उनकी शिक्षा और व्यक्तिगत विकास पर केंद्रित करना है।
Yugabyte की स्थापना IIT मद्रास के पूर्व छात्रों कार्तिक रंगनाथन और कन्नन मुथुक्करुप्पन ने की थी। संस्थान ने इस सहयोग के लिए स्टार्टअप का आभार जताते हुए कहा, “इस तरह की भागीदारी से हम #IITMforAll के सपने को साकार कर रहे हैं — जहां प्रतिभा को अवसर मिले, असमानताएं कम हों और नवाचार को बढ़ावा मिले।”
यह भी पढ़ेंः ग्लोबल ग्लैमर में भारतीय टच, दुनिया भर में इसलिए छाए हैं ये नाम
नॉस्टैल्जिया और गर्व से भरे रंगनाथन
Yugabyte के संस्थापक और सह-CEO कार्तिक रंगनाथन ने इस मौके पर कहा, “अपने जड़ों को कभी न भूलें! आज हम दोनों (मैं और कन्नन) IIT मद्रास के उन पुराने दिनों को याद कर रहे हैं, जब हम खुद छात्र थे। हम बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं कि आज Yugabyte इन 13 छात्रों के रहने और हॉस्टल के खर्च को वहन कर रहा है।”
उन्होंने बताया कि जब वे खुद छात्र थे तो ‘गोदावरी’ हॉस्टल में रहते थे, जबकि कन्नन ‘मंदाकिनी’ में थे — दोनों हॉस्टल्स का नाम भारतीय नदियों के नाम पर रखा गया है। रंगनाथन ने कहा, “खास खुशी उस वक्त मिलती है जब आप किसी बड़े उद्देश्य के लिए कुछ योगदान दे पाते हैं — और शिक्षा से बड़ा उद्देश्य शायद ही कोई हो।”
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login