ADVERTISEMENTs

अमेरिका में भारतीय मूल के उद्यमी पर जानलेवा हमला, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

भारतीय मूल के टेक उद्यमी विष्णु हरि पर जानलेवा हमले के मामले में सैन फ्रांसिस्को की सड़कों पर सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस की कार्यशैली पर एक सवालिया निशान खड़ा हो गया है। महीनों गुजर जाने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिससे पीड़ित में निराशा और गुस्सा है।

पीड़ित विष्णु हरि सैन फ्रांसिस्को की 3D सिमुलेशन इंजन फर्म ईगो (Ego) के को-फाउंडर हैं।  / Vishnu Hari / X

अमेरिका में भारतीय मूल के टेक उद्यमी विष्णु हरि के खिलाफ खौफनाक हिंसा का मामला सामने आया है। घटना 18 जनवरी की है। सैन फ्रांसिस्को पुलिस शहर के मिशन डिस्ट्रिक्ट में हुए इस भयावह हमले की जांच कर रही है। विष्णु सैन फ्रांसिस्को की 3D सिमुलेशन इंजन फर्म ईगो (Ego) के को-फाउंडर हैं। सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग (SFPD) की प्रेस रिलीज के मुताबिक वारदात के वक्त विष्णु हरि सिर से खून बहते हुए मिले थे। 

SFPD के मुताबिक, हरि का किसी और शख्स से झगड़ा हुआ जो हाथापाई में बदल गया। इसमें हरि को किसी मेटल के पाइप से सिर पर मारा गया। हालांकि विष्णु हरि का कहना है कि उन्हें बिना किसी वजह के किसी ने पीछे से सिर पर हमला कर दिया। उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। प्रेस रिलीज के मुताबिक, अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

1 फरवरी को हरि ने सोशल मीडिया पर अपनी चोटों और अधिकारियों के रवैये से अपनी निराशा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'हाल ही में सैन फ्रांसिस्को के मिशन इलाके में बिना किसी वजह के एक शख्स ने मुझे पाइप से पीछे से सिर पर मार दिया। इससे मुझे गंभीर दिमागी चोटें आईं। मुझे SF के अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था। अब मुझे छुट्टी मिल गई है।'

हरि ने बताया कि उनकी दाहिनी आंख में आंशिक रूप से कम दिखने और बाएं कान में सुनने में परेशानी हो रही है। इसे ठीक होने में कई महीने लग सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनका फोन और पर्स तो नहीं चुराया गया, लेकिन उनके गहने जबरदस्ती छीन लिए गए थे।

इस मामले में निराशा जाहिर करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि सैन फ्रांसिस्को के संस्थान इसे गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे हैं।' हरि ने यह भी कहा कि उन्हें इस घटना की कोई याद नहीं है और उन्हें पुलिस से बात करने वाले दोस्तों से जानकारी जुटाकर इस जानकारी को जोड़ना पड़ा। 

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में हरि ने दावा किया कि आरोपी के बारे में पुलिस को पहले से ही पता है। उन्होंने लिखा, 'इस आदमी के बारे में पुलिस को पहले से ही पता है क्योंकि उसने पहले भी ऐसा ही दूसरे लोगों के साथ किया है। जहां तक मुझे पता है SF की राजनीति की वजह से वे इस शख्स पर मुकदमा नहीं चलाएंगे या उसे स नहीं देंगे।' 

वहीं पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा, 'सैन फ्रांसिस्को में हिंसक अपराध अस्वीकार्य हैं। SFPD ने यह सुनिश्चित करने के लिए संसाधन लगाए हैं कि जनता सुरक्षित रहे और अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाए। इस मामले में गिरफ्तारी करने के लिए SFPD काम कर रहा है। हम डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेंगे।'

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related