l
शिकागो के लिंकन पार्क इलाके में भारतीय मूल के अमेरिकी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय केविन पटेल के रूप में हुई है।
केविन पटेल को सीने में गोली लगी थी। उन्हें एडवोकेट इलिनॉय मेसोनिक मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना 16 अप्रैल की रात करीब 9:20 बजे वेस्ट लिल एवेन्यू के 800 ब्लॉक में हुई जो आमतौर पर एक शांत और रिहायशी इलाका माना जाता है।
ये भी देखें -भारतीय मैकेनिक से ठगी, कनाडा श्रम न्यायालय ने दिलाया 115 हजार डॉलर मुआवजा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय निवासी गैरेट मूरस ने गोली चलने की आवाज सुनी थी। उन्होंने बाहर निकलकर देखा कि पटेल उनके पड़ोसी के घर के बाहर घायल हालत में पड़े हैं। उन्होंने तुरंत तौलिए की मदद से खून रोकने की कोशिश की और 911 पर कॉल किया। दो अन्य लोगों की मदद से पटेल को अस्पताल लाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने एक पुरुष और एक महिला को घटना स्थल से पैदल ही पूर्व दिशा की तरफ भागते देखा था। पुलिस को घटनास्थल के पास एक पैकेट और एक स्वेटशर्ट मिली है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हत्या की वजह भी साफ नहीं है।
शिकागो पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच बेलमोंट एरिया के डिटेक्टिव्स द्वारा की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें घटना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी हो तो सामने आकर मदद करें।
इस घटना से स्थानीय निवासी हैरान और परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि यह इलाका हमेशा से सुरक्षित माना जाता रहा है। इस तरह की घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है।
यह घटना अमेरिका में गन हिंसा को लेकर बढ़ती चिंताओं को फिर से उजागर करती है। प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़े बताते हैं कि 2021 में अमेरिका में करीब 47 हजार लोग बंदूक से जुड़ी घटनाओं में मारे गए थे। इनमें से 17 हजार लोगों की हत्याएं की गई थीं। ये आंकड़े विकसित देशों में सबसे अधिक हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login