भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिन के स्पेन दौरे पर हैं। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने दोनों देशों के प्रगाढ़ संबंधों को रेखांकित किया और कहा कि बेंगलुरु में जल्द ही स्पेन का वाणिज्य दूतावास खोला जाएगा।
#WATCH | Madrid, Spain: Addressing the Indian community, EAM Dr S Jaishankar says "In terms of our people-to-people relationship, I hope the people of Barcelona welcome that we have a consulate there. There will soon be a Spanish consulate in Bengaluru. These are good signs that… pic.twitter.com/4ETy26CMHa
— ANI (@ANI) January 14, 2025
दोनों देशों के लोगों के बीच परस्पर संबंधों को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- मुझे उम्मीद है कि बार्सिलोना के लोग इस बात का स्वागत करेंगे कि वहां (भारत में) हमारा वाणिज्य दूतावास है। बेंगलुरु में जल्द ही एक स्पेनिश वाणिज्य दूतावास होगा।
उन्होंने भारतीय समुदाय से कहा कि ये अच्छे संकेत हैं कि हमारा रिश्ता गहरा हो रहा है क्योंकि आप कह सकते हैं कि कारोबार बड़ा होता जा रहा है। हमने तय किया है कि हम 2026 को 'दोहरे' वर्ष के रूप में मनाएंगे। एक ऐसा दोहरा वर्ष जहां हम दोनों देशों में संस्कृति, पर्यटन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जश्न मनाएंगे। इसलिए 2025 तक हम 2026 की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।
जयशंकर ने कहा कि जब कोई विदेश मंत्रालय और दूसरे देश के राजदूत आपसे आकर उनसे बात करने के लिए कहते हैं तो यह सोचने वाली बात है कि ऐसा क्यों है? आज भारत की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण है। आज विश्व की स्थिति को देखते हुए सभी देश सोचते हैं कि भारत के साथ अच्छे संबंध रखना कई देशों के हित में है।
आज ऐसे बहुत कम देश हैं जो रूस के साथ-साथ यूक्रेन से भी बात करने की स्थिति में हैं, इजराइल और ईरान से बात करने की स्थिति में हैं। लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों करने में सक्षम हैं। बहुत कम देश हैं जो QUAD के सदस्य हों और BRICS के सदस्य बनें। ये एक ऐसी चीज है जो बहुत अनोखी है।
विदेश मंत्री ने कहा कि यदि आप आज की दुनिया को देखें तो यह एक बहुत ही ध्रुवीकृत दुनिया है। इसलिए ध्रुवीकृत दुनिया में हम एक ऐसा देश हैं जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को दुनिया में ले जाने में सक्षम है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login