भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पोस्टर मेकिंग चैलेंज शुरू किया है। यह आयोजन राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम, राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय (NFDC-NFAI) और इमेज नेशन स्ट्रीट आर्ट के साथ मिलकर वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के तहत किया जा रहा है।
मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक बयान में बताया गया कि फिल्म पोस्टर मेकिंग चैलेंज भारत की समृद्ध फिल्म पोस्टर विरासत का जश्न मनाने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से विजुअल तरीके से आकर्षक और इनोवेटिव पोस्टर बनाने का एक अनूठा अवसर है।
बताया गया कि इस प्रतियोगिता में भारत के बाहर किसी भी राष्ट्रीयता के 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं। चयनित टॉप 20 कलाकृतियों को WAVES समिट में प्रदर्शित किया जाएगा। उनमें से टॉप-3 को पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कारों के विवरण की घोषणा जल्द की जाएगी।
प्रतिभागी निम्नलिखित फिल्मों में से किसी एक को चुन सकते हैं:
- नीचा नगर (1946)
- पथेर पांचाली (1955)
- मदर इंडिया (1957)
- चेम्मीन (1965)
- पाकीजाह (1972)
- डिस्को डांसर (1982)
- सलाम बॉम्बे! (1988)
- लगान (2001)
- देवदास (2002)
- द लंचबॉक्स (2013)
मंत्रालय ने बयान में बताया कि यह पहल रचनात्मकता को बढ़ावा देने और भारत की समृद्ध फिल्म पोस्टर परंपरा को बढ़ावा देने का प्रयास है। यह आयोजन दृश्यात्मक कहानी कहने और कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से संस्कृतियों को जोड़ने का प्रयास है।
अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता की प्रमुख तिथियां-
- पंजीकरण: 5 फरवरी से 5 मार्च 2025
- कलाकृति जमा करने की अंतिम तिथि: 5 मार्च 2025
- विजेताओं की घोषणा: 1 अप्रैल 2025
- प्रदर्शनी एवं पुरस्कार समारोह: अप्रैल 2025
Introducing the “International Film Poster Making Challenge” under the World Audio-Visual Entertainment Summit (#WAVES2025) aiming to celebrate India's cinematic heritage on a global scale and foster creativity through poster-making, engaging artists and filmmakers worldwide. The… pic.twitter.com/6vsdWHLgQH
— IndiainToronto (@IndiainToronto) February 21, 2025
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login