ADVERTISEMENTs

अलका गौतम को चार्टवेल रिटायरमेंट रेसिडेंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में मिली जगह

कई बड़ी कंपनियों में दो दशक से ज्यादा तक काम करने का अनुभव रखने वाली भारतीय मूल की अलका गौतम ने कनाडा की चार्टवेल रिटायरमेंट रेसिडेंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होकर एक नई पारी शुरू की है।

अलका गौतम चार्टवेल की ऑडिट और इन्वेस्टमेंट कमेटियों में काम करेंगी। / LinkedIn/Alka Gautam

भारतीय मूल की अलका गौतम को कनाडा की चार्टवेल रिटायरमेंट रेसिडेंस के बोर्ड  ऑफ डायरेक्टर्स में जगह दी गई है। कंपनी के एक बयान में यह जानकारी दी गई है। अलका गौतम के पास लीडरशिप, ऑपरेशन्स, फाइनेंस और रिस्क मैनेजमेंट का बहुत बड़ा अनुभव है। ये सब उन्होंने फॉर्च्यून 500 कंपनी, रीइंश्योरेंस ग्रुप ऑफ अमेरिका (RGA) में 20 साल काम करके हासिल किया है।

हाल ही में अलका ने ग्लोबल ऑपरेशंस की कार्यकारी उपाध्यक्ष और आरजीए कनाडा के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में कार्य किया है। इससे पहले वो वहां चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर और चीफ रिस्क ऑफीसर भी रह चुकी हैं। 2023 में रिटायर होने के बाद, अब वो iA फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन (TSX:IAG) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी हैं। वो एक जानकार फाइनेंस एक्सपर्ट हैं और उनके पास CPA, CA (Canada), और ICD.D जैसे खिताब हैं। 

चार्टवेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन, ह्यू टॉमस ने कहा, 'बोर्ड की तरफ से मैं अलका का चार्टवेल में दिल से स्वागत करता हूं। मुझे पूरा यकीन है कि दुनिया की अग्रणी रीइंश्योरेंस कंपनियों में से एक में नेतृत्व, परिचालन, वित्त और जोखिम प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं में उनके व्यापक अनुभव से, चार्टवेल के विकास और वृद्धि के अगले चरण में नेविगेट करते हुए, वे बोर्ड और प्रबंधन को बहुमूल्य योगदान देंगी।'

बयान के मुताबिक, अलका गौतम चार्टवेल की ऑडिट और इन्वेस्टमेंट कमेटियों में काम करेंगी।चार्टवेल एक अनइन्कॉर्पोरेटेड, ओपन-एंडेड रियल एस्टेट ट्रस्ट है जो अप्रत्यक्ष रूप से सीनियर्स हाउसिंग कम्युनिटीज की पूरी रेंज का मालिक और संचालक है। इसमें इंडिपेंडेंट लिविंग से लेकर असिस्टेड लिविंग और लॉन्ग टर्म केयर तक सब शामिल है। 

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related