ADVERTISEMENTs

भारतीय मूल के कारोबारी की हेल्थकेयर कंपनी को 12 मिलियन डॉलर की रिसर्च फंडिंग

भारतीय-अमेरिकी उद्यमी अमर केंडेल की कंपनी होमवर्ड ने अमेरिका के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति लाने की तैयारी कर ली है। उन्हें 1.2 करोड़ डॉलर की रिसर्च फंडिंग मिली है। वह दूर-दराज के इलाकों में मोबाइल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म के जरिए बेहतर मेडिकल सुविधाएं पहुंचाएंगे।

भारतीय-अमेरिकी कारोबारी अमर केंडेल। / LinkedIn

भारतीय-अमेरिकी कारोबारी अमर केंडेल की कंपनी होमवार्ड को अमेरिका की एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी फॉर हेल्थ (ARPA-H) ने 1 करोड़ 20 लाख डॉलर की रिसर्च फंडिंग दी है। ये पैसा 'प्लैटफॉर्म एक्सेलरेटिंग रूरल एक्सेस टू डिस्ट्रीब्यूटेड एंड इंटीग्रेटेड मेडिकल केयर' (PARADIGM) प्रोग्राम के तहत मिला है। ये पांच साल का प्रोग्राम है जिसका मकसद दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों तक मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिये अच्छी मेडिकल सुविधाएं पहुंचाना है। इसमें गर्भावस्था से जुड़ी देखभाल और जख्मों का इलाज जैसी खास सेवाएं भी शामिल हैं। इससे अब दूर-दराज के इलाकों में भी लोगों को बेहतरीन मेडिकल सुविधाएं आसानी से मिल पाएंगी।

होमवार्ड एक B कॉर्प सर्टिफाइड कंपनी है जो पेमेंट करने वालों, डॉक्टरों और कम्युनिटी ऑर्गेनाइजेशंस को आपस में जोड़कर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का काम करती है। ये एडवांस्ड एनालिटिक्स का इस्तेमाल करके लोगों को सही इलाज और संसाधनों से जोड़ती है। ये स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले सामाजिक फैक्टर को भी ध्यान में रखती है और स्थानीय क्लीनिक्स को अतिरिक्त केयर टीम्स देकर सपोर्ट करती है।

होमवार्ड के प्रेसिडेंट अमर केंडेल हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी में बहुत अनुभवी हैं। उनके नेतृत्व में होमवार्ड ने काफी फंडिंग हासिल की है, जिसमें 2022 में 7 करोड़ डॉलर का सीरीज B राउंड भी शामिल है। ये फंडिंग दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को दूर करने के उनके मिशन को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

होमवार्ड शुरू करने से पहले अमर Livongo Health में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर थे। नई-नई हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी बनाने का उनका जज्बा होमवर्ड के ग्रामीण इलाकों में किफायती और बेहतरीन हेल्थकेयर पहुंचाने के मिशन को आगे बढ़ा रहा है। 

अमर केंडेल के करियर में MC10 में वाइस प्रेसिडेंट ऑफ स्ट्रेटेजी एंड मार्केट डेवलपमेंट और Arsenal Medical में वाइस प्रेसिडेंट ऑफ स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग जैसे अहम पद भी शामिल हैं। उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर और मास्टर डिग्री हासिल की है। अपनी एग्जीक्यूटिव भूमिकाओं के अलावा अमर केंडेल Groups Recover Together के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी हैं। ये ऑर्गेनाइजेशन कम्युनिटी-बेस्ड ट्रीटमेंट प्रोग्राम्स के जरिये ओपिओइड एडिक्शन से लड़ने का काम करता है। 

PARADIGM प्रोग्राम, होमवर्ड के नए एडवांस्ड रिसर्च प्रोग्राम का आधार होगा। इस प्रोग्राम का मकसद दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए नई-नई हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी विकसित करना है। इस प्रोग्राम की खासियत ये है कि ये एडवांस्ड रिसर्च प्रोग्राम के तीनों मुख्य क्षेत्रों – वर्कफोर्स ट्रांसफॉर्मेशन, एडवांस्ड थेरेप्यूटिक डिलीवरी और डिस्ट्रीब्यूटेड डायग्नोस्टिक्स – को कवर करता है।

इस प्रोजेक्ट में क्लिनिकल सर्विसेज को परिभाषित करना, टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ मिलकर समाधान विकसित करना और लागू करना और सब-कॉन्ट्रैक्टर ग्रांट ऑर्गेनाइजेशंस (जिनमें मिनेसोटा यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल का मोबाइल हेल्थ मैप (MHM) भी शामिल है) के साथ मिलकर क्लिनिकल रिसर्च स्टडीज करना शामिल है।

 

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related