ADVERTISEMENTs

पेंसिल्वेनिया की इस थियेटर कंपनी में एमडी की जिम्मेदारी संभालेंगी शोनाली बर्क

शोनाली 2009 से जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में एमए इन कम्युनिकेशन प्रोग्राम की फैकल्टी में शामिल हैं।

शोनाली बर्क 1 जून से अपनी नई भूमिका संभालेंगी।  / image : LinkedIn

पेंसिल्वेनिया के मालवर्न स्थित प्रोफेशनल नॉन प्रॉफिट थिएटर कंपनी पीपल्स लाइट ने शोनाली बर्क को अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। बर्क 1 जून से अपनी नई भूमिका संभालेंगी। 

भारतीय मूल की बर्क अपनी नई भूमिका में कलात्मक एवं सामुदायिक पहलों को आगे बढ़ाने, रणनीतिक योजनाओं, वित्तीय प्रबंधन और संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगी। वह प्रोड्यूसिंग आर्टिस्टिक डायरेक्टर ज़ैक बर्कमैन के साथ मिलकर काम करेंगी।  

ये भी देखें - भारतीय अमेरिकी चिकित्सक की कैलिफोर्निया सीनेट के लिए दावेदारी

बर्क ने अपनी नियुक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर उत्साह जाहिर करते हुए लिखा कि पीपल्स लाइट मेरे लिए सही अगला कदम है। मैं ज़ैक बर्कमैन के साथ मिलकर इस बेहतरीन थिएटर कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।

शोनाली बर्क इस पद पर डेविड श्मिट्ज़ की जगह लेंगी जो अंतरिम मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे। थिएटर और गैर लाभकारी सेक्टर में बर्क के प्रभावशाली नेतृत्व को देखते हुए उन्हें इस भूमिका के लिए चुना गया है।  

पीपल्स लाइट के प्रोड्यूसिंग आर्टिस्टिक डायरेक्टर ज़ैक बर्कमैन ने कहा कि पिछले 50 वर्षों में पीपल्स लाइट ने हमेशा भविष्य को खुली नज़रों से देखा है। ऐसा भविष्य जो इनोवेशन को अपनाए, विविध समुदायों के साथ संबंध गहरा बनाए और दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि शोनाली बर्क की रणनीतिक सोच, नेतृत्व और कहानी कहने का उनका जुनून हमें नए युग में आगे ले जाने के लिए बिल्कुल मुफीद है। बर्क ने कहा कि पीपल्स लाइट एक बेहतरीन संस्था है जो ऐसी कहानियों को पेश करने के लिए समर्पित है जो हमारे समाज की विविधता, इतिहास और मानवीयता को दर्शाती हैं।

शोनाली बर्क इससे पहले वाशिंगटन डीसी में एरीना स्टेज की चीफ मार्केटिंग एंड स्ट्रैटेजी ऑफिसर और अंतरिम प्रेसिडेंट डेज़िग्नेट रही हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑक्सफैम अमेरिका, यूनाइटेड नेशंस फाउंडेशन और यूएसए फॉर UNHCR जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर वर्चुअल मार्केटिंग कंसल्टेंसी भी की है।  

शोनाली 2009 से जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में एमए इन कम्युनिकेशन प्रोग्राम की फैकल्टी में शामिल हैं। उन्होंने भारत के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से थिएटर में मास्टर डिग्री के समकक्ष शिक्षा प्राप्त की है।  

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related