इंश्योरेंस और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी कनाडा लाइफ (Canada Life) ने श्रेयस श्रीधर को बल्क परचेज एन्युटीज (BPA) के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 7 अप्रैल से प्रभावी होगी और नियामक मंजूरी के अधीन है। श्रीधर कनाडा लाइफ यूके के एग्जिक्यूटिव कमेटी का हिस्सा होंगे और यूके के चीफ एग्जिक्यूटिव लिंडसे रिक्स-ब्रूम को रिपोर्ट करेंगे।
श्रीधर, टिम कूलसन की जगह लेंगे। टिम 2025 के आखिर में रिटायरमेंट से पहले कनाडा लाइफ के साथ एडवाइजरी कैपेसिटी में काम करते रहेंगे। श्रीधर फाइनेंशियल सर्विसेज में बहुत एक्सपीरियंस वाले एग्जीक्यूटिव हैं। वह फरवरी 2024 में कनाडा लाइफ यूके में BPA बिजनेस के बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर के तौर पर जुड़े थे। श्रेयस श्रीधर ने कनाडा लाइफ में आने से पहले, आठ साल तक लीगल एंड जनरल के पेंशन रिस्क ट्रांसफर बिजनेस में अलग-अलग रोल निभाए हैं।
एक बयान में श्रीधर ने कहा कि उन्हें कनाडा लाइफ के बल्क एन्युइटीज बिजनेस का नेतृत्व करने का मौका पाकर बहुत सम्मान और खुशी हो रही है। मैं टिम को उनके लीडरशिप और मार्गदर्शन के लिए दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने पिछले दो सालों में हमारे बिजनेस को बदलने में मदद की।
श्रीधर ने आगे कहा कि बल्क एन्युइटीज मार्केट के लिए ये एक शानदार समय है। मैं कनाडा लाइफ की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए अपने टैलेंटेड साथियों के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं।
कनाडा लाइफ की चीफ एग्जीक्यूटिव रिक्स-ब्रूम ने श्रेयस श्रीधर का यूके एग्जीक्यूटिव टीम में बल्क परचेज एन्युइटीज के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर स्वागत किया। उन्होंने उन्हें एक्सपीरियंस से भरपूर एक बेहतरीन एग्जीक्यूटिव बताया। उन्होंने कहा, 'वो हमारे बल्क एन्युइटीज बिजनेस की ग्रोथ को लीड करने में बहुत अहम रोल निभाया है, जो लगातार मजबूत हो रहा है।'
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login