अमेरिका में रह रहे एक भारतीय छात्र की 18 जनवरी को कनेक्टिकट के न्यू हेवन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। भारत में हैदराबाद के ग्रीन हिल्स कॉलोनी के रहने वाले 26 साल के कोय्याडा रवि तेजा अमेरिका में मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद जॉब की तलाश में थे। इस दौरान वह पार्ट टाइम फ़ूड डिलीवरी का काम कर रहे थे। ये वारदात एक इमारत के बाहर हुआ। तेजा 2022 से अमेरिका में रह रहे थे।
न्यू यॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने X (ट्विटर) पर दुख जताते हुए लिखा, 'न्यू हेवन, कनेक्टिकट में हुई गोलीबारी की घटना में रवि तेजा के दुखद निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। @IndiainNewYork उनके परिवार के संपर्क में है और हर संभव मदद दे रहा है, जिसमें उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाना भी शामिल है।'
परिवार वालों के मुताबिक, रवि तेजा का सामना लुटेरों से हुआ जो भागने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान रवि को नजदीक से गोली मार दी गई। उन्हें दो गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हैदराबाद में रह रहे उनके परिवार को ये खबर सुनकर बहुत बड़ा झटका लगा। तेजा ने हाल ही में कनेक्टिकट की सेक्रेड हार्ट यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री पूरी की थी और नौकरी ढूंढ रहे थे। शादी के बाद वो अमेरिका में बसना चाहते थे और आखिरकार अपने माता-पिता और छोटी बहन को भी अपने पास बुलाना चाहते थे।
तेजा की बहन श्रिया ने भी हाल ही में शिकागो की एक यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री पूरी की थी। परिवार को सब मिलकर एक साथ समय बिताने का बहुत बेसब्री से इंतजार था, लेकिन इस घटना ने सबको तबाह कर दिया। जब तेजा अपने काम पर वापस नहीं आए तो उनके ओनर ने रूममेट से संपर्क किया। दोनों ने मिलकर तेजा की जानकारी हासिल की। परिवार को उनके शव के वापस आने का इंतजार है। वहीं, अधिकारी गोलीबारी की जांच करने का दावा कर रहे हैं।
ये घटना ऐसे वक्त में हुई है जब विदेशों में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। दिसंबर 2023 में शिकागो के पास एक पेट्रोल पंप पर साईं तेजा नाम के एक छात्र की हत्या कर दी गई थी। तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले तेजा अमेरिका में MBA कर रहे थे और भारत में BBA कर चुके थे। पिछले साल जॉर्जिया में भी एक भारतीय छात्र विवेक सैनी की हत्या कर दी गई थी।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login