l पेन यूनिवर्सिटी की छात्रा रश्मि आचार्य को प्रेसिडेंट्स प्राइज, किया ये कारनामा

ADVERTISEMENTs

पेन यूनिवर्सिटी की छात्रा रश्मि आचार्य को प्रेसिडेंट्स प्राइज, किया ये कारनामा

यह प्राइज पेन यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स को दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने वाले प्रोजेक्ट्स बनाने और उन्हें अंजाम देने का मौका देता है।

रश्मि आचार्य मिनेसोटा के एडन प्रेरी की रहने वाली हैं। / LinkedIn/Rashmi Acharya

पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल की छात्रा रश्मि आचार्य को नॉरिश टू फ्लॉरिश प्रोजेक्ट के लिए साल 2025 के प्रेसिडेंट्स एंगेजमेंट, इनोवेशन एंड सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें चार अन्य विजेताओं के साथ यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

मिनेसोटा के एडन प्रेरी की रहने वाली रश्मि आचार्य पेन यूनिवर्सिटी में हेल्थ एंड सोसाइटीज की स्टूडेंट हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह पब्लिक हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस की पढ़ाई कर रही हैं। साथ ही केमिस्ट्री में माइनर कर रही हैं। रश्मि इसी साल मई में ग्रेजुएट होंगी। अगस्त 2026 तक वह पर्लमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन से मास्टर इन पब्लिक हेल्थ (MPH) पूरा करने की तैयारी कर रही हैं।  

ये भी देखें - प्रसाद वेमला बने स्लिपरी रॉक यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ बिजनेस के नए डीन

यह प्राइज पेन यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स को दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने वाले प्रोजेक्ट्स बनाने और उन्हें अंजाम देने का मौका देता है। यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट जे. लैरी जेम्सन ने कहा कि इस साल के विजेताओं और उनके प्रोजेक्ट्स पेन के वैल्यूज और हायर एजुकेशन के आदर्शों को दिखाते हैं।  

उन्होंने कहा कि पिक्सेल, नॉरिश टू फ्लॉरिश, सिंक लैब्स और निर्बी जैसे प्रोजेक्ट्स इंटर डिसिप्लिनरी और इनोवेटिव हैं। ये वेस्ट फिलाडेल्फिया में क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने, हेल्थ और भूख से जुड़ी समस्याओं को दूर करने, एआई के जरिए एल्डरकेयर को बेहतर बनाने और सस्टेनेबल फार्मलैंड मैनेजमेंट पर काम कर रहे हैं।

आचार्य और उनकी टीम वेस्ट फिलाडेल्फिया के स्कूलों में न्यूट्रिशन प्रोग्राम्स लागू करेगी। वे अभिभावकों और परिवारों को लोकल किसानों से ताजा फल और सब्जियां मुहैया कराएंगी, स्कूल कैफेटेरिया को रीडिजाइन करेंगी, हेल्दी फूड चॉइस को प्रमोट करेंगी और स्कूल के बाद इंटरएक्टिव न्यूट्रिशन एजुकेशन देंगी। इस प्रोजेक्ट में पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी की असोसिएट प्रोफेसर हीदर क्लूसरिट्ज उन्हें मेंटर करेंगी। 

प्रोवोस्ट जॉन एल. जैक्सन जूनियर ने कहा कि स्टूडेंट्स के इनोवेटिव आइडिया भविष्य को आकार देने वाले हैं। ये प्रोजेक्ट्स एआई, आर्ट, बिहेवियरल इकोनॉमिक्स और फार्मलैंड मैनेजमेंट जैसे अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हैं। ये यूनिवर्सिटी के स्ट्रैटेजिक फ्रेमवर्क इन प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस वैल्यूज को दर्शाते हैं।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related