ADVERTISEMENTs

TiE बोस्टन और मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी संग मिलकर इनोवेशन को नई ऊंचाई देगा C-CAMP

C-CAMP के इस सहयोग का उद्देश्य हेल्थकेयर, लाइफ साइंसेज और बायो टेक्नोलोजी सेक्टर में इनोवेशन और उद्यमिता को बढ़ाना है। 

C-CAMP)ने मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी के वेंचर डेवलपमेंट सेंटर और TiE बोस्टन संग साझेदारी की है। / X @CCAMP_India

सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर प्लेटफॉर्म्स (C-CAMP) ने मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी के वेंचर डेवलपमेंट सेंटर और TiE बोस्टन के साथ साझेदारी की घोषणा की है।

भारत के प्रमुख बायोसाइंसेज हब और सबसे बड़े बायो इनक्यूबेटर्स में से एक C-CAMP के इस सहयोग का उद्देश्य हेल्थकेयर, लाइफ साइंसेज और बायो टेक्नोलोजी सेक्टर में इनोवेशन और उद्यमिता को बढ़ाना है। 

समझौते पर हस्ताक्षर के बाद सी-कैंप के डॉ. सैयद ने कहा कि इससे सबसे अमीर स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक के रूप में भारत में सी-कैंप के आने का रास्ता साफ हो गया है।  

इस साझेदारी का प्रमुख उद्देश्य स्टार्टअप्स और एसएमई को को-इनक्यूबेशन और सॉफ्ट-लैंडिंग सपोर्ट देना, तकनीकी व वैज्ञानिक क्षमताओं तक पहुंच प्रदान करना, विशेष रूप से बायोफार्मा और बायोटेक क्षेत्र के स्टार्टअप में निवेश करना रहेगा। इसमें टीआईई बोस्टन की सक्रिय साझेदारी होगी। 

डॉ सैयद ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता विकास में सहयोग को बढ़ावा देकर हम सामाजिक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे। 
बोस्टन अमेरिका में सबसे मजबूत क्षेत्रीय अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। 

उन्होंने कहा कि हम भारतीय स्टार्टअप्स के लिए एंजेल और वेंचर कैपिटल निवेश के दरवाजे खोलकर इसका लाभ उठाने का लक्ष्य बना रहे हैं। यह भारत सरकार की नीति के अनुरूप जैव-अर्थव्यवस्था में भी योगदान देगा।

टीआईई बोस्टन के प्रेसिडेंट डॉ पूर्णानंद सरमा ने कहा कि इस पहल से हम टीआईई के चार्टर मेंबर्स, एंजेल निवेशकों और वेंचर कैपिटलिस्ट्स के नेटवर्क का लाभ उठाकर भारत और अमेरिका के स्टार्टअप्स को सपोर्ट प्रदान करेंगे। उम्मीद है कि सी-कैंप और यूमास वीडीसी के साथ मिलकर हम होनहार ग्लोबल स्टार्टअप तैयार कर सकेंगे। 

वेंचर डेवलपमेंट सेंटर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट वाइस प्रोवोस्ट डॉ शुभ्रो सेन ने कहा कि यह बोस्टन में एच-1बी वीजा, को-वर्किंग स्पेस, फंडिंग एक्सेस और विशेष उपकरण प्रदान करके हाई इम्पैक्ट सी-कैंप स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा। 



Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related