अरकांसस यूनिवर्सिटी ने भारतीय मूल के इंद्रजीत चौबे को प्रोवोस्ट और कार्यकारी उपकुलपति (एकेडमिक अफेयर्स) नियुक्त करने का ऐलान किया है।
इंद्रजीत चौबे आगामी 1 जुलाई 2025 से यह पदभार संभालेंगे। वह टेरी मार्टिन की जगह लेंगे जो कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में फुलटाइम फैकल्टी मेंबर के रूप में वापसी कर रहे हैं।
ये भी देखें - नुपुर निशीथ: भारत की प्राचीन कला को वैश्विक मंच पर पहुंचाने वाली कलाकार
इंद्रजीत चौबे इस वक्त कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, हेल्थ एंड नेचुरल रिसोर्सेज के डीन हैं। उनकी अगुआई में संस्थान में रिकॉर्ड नामांकन हुए हैं, स्कॉलरशिप फंडिंग में 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, बाहरी अनुसंधान निधि दोगुनी हुई है और कई नए डिग्री कार्यक्रम भी शुरू किए गए हैं।
इससे पहले, उन्होंने साल 2007 से 2019 तक पर्ड्यू यूनिवर्सिटी और 2000 से 2006 तक अरकांसस यूनिवर्सिटी में विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक पदों पर सेवाएं दी थीं।
चौबे ने कहा कि अरकांसस यूनिवर्सिटी में वापसी के साथ मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं चांसलर रॉबिन्सन का आभारी हूं और फैकल्टी मेंबर्स, कर्मचारियों, छात्रों और यूनिवर्सिटी लीडरशिप के साथ मिलकर संस्था के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हूं।
चांसलर चार्ल्स रॉबिन्सन ने कहा कि उच्च शिक्षा में चौबे के व्यापक अनुभव और अनुसंधान व फैकल्टी डेवलपमेंट में उनकी उपलब्धियों को देखते हुए वे इस नई भूमिका के लिए उपयुक्त हैं। उन्होंने अपने करियर में अकादमिक कार्यक्रमों और अनुसंधान क्षमताओं को मजबूत बनाने के लिए कई परिवर्तनकारी पहल की हैं।
इंद्रजीत चौबे हाइड्रोलॉजी और वॉटर क्वालिटी के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने 160 से अधिक रिसर्च पेपर प्रकाशित किए हैं और 40 मिलियन डॉलर से अधिक की रिसर्च फंडिंग हासिल की है।
चौबे ने ओक्लाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी से बायोसिस्टम्स इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की है। भारत के इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री लेने के बाद उन्होंने अरकांसस यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया था।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login