कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता और खालिस्तान समर्थक माने जाने वाले जगमीत सिंह ने पार्टी प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। यह फैसला उन्होंने फेडरल चुनाव में बर्नाबी सीट हारने के बाद लिया। 28 अप्रैल को हुए आम चुनाव में NDP को बड़ा झटका लगा। वहीं, दूसरी ओर कनाडा संघीय चुनाव में लिबरल पार्टी को लगातार चौथी बार जनादेश मिला। मार्क कार्नी एक बार फिर पीएम बनेंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए जगमीत सिंह ने लिखा, "यह न्यू डेमोक्रेट्स के लिए निराशाजनक रात रही। हम ज्यादा सीटें नहीं जीत सके, इसका दुख है। लेकिन हमारी विचारधारा और आंदोलन पर मुझे गर्व है और पार्टी को लेकर मैं आशावान हूं।"
यह भी पढ़ें- सियासत से लेकर समाज तक, कनाडा में भारतीय डायस्पोरा अनिश्चितता के भंवर में
CTV न्यूज़ के अनुसार, उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि "हमने कनाडा के बेहतरीन पहलुओं को बनाया है और हम कहीं नहीं जा रहे।" सिंह ने राजनीति को "बलिदान से भरा जीवन" बताया और कहा कि "हम यह जीवन इसलिए चुनते हैं ताकि अपने प्यारे देश को बेहतर बना सकें। हारें तो दर्द होता है, लेकिन असली हार तब होती है जब हम लड़ना बंद कर देते हैं।"
It's been the honour of my life to lead the NDP, and to represent the people of Burnaby Central.
— Jagmeet Singh (@theJagmeetSingh) April 29, 2025
Congratulations to Prime Minister Carney, and to all the other leaders on a hard-fought campaign.
I know this night is disappointing for New Democrats.
उन्होंने आगे कहा कि "हमें तब तक कोई नहीं हरा सकता जब तक हम खुद यह मान लें कि एक बेहतर, निष्पक्ष और सहानुभूति भरे कनाडा का सपना देखना फिजूल है।" जगमीत सिंह ने प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और अन्य नेताओं को कड़ी टक्कर वाले चुनाव के लिए बधाई दी। इस चुनाव में लिबरल पार्टी को लगातार चौथी बार जनादेश मिला और मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login