l
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) के वाशिंगटन डीसी चैप्टर ने भारतीय दूतावास के साथ मिलकर एक खास कार्यक्रम आयोजित किया। यह आयोजन विश्व नवकार मंत्र दिवस और महावीर जन्म कल्याणक के मौके पर भारतीय दूतावास में हुआ। इसमें समुदाय के लोग, धर्म गुरु और कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। यह कार्यक्रम प्रार्थना, संस्कृति और चिंतन के नाम रही और सबके लिए प्रेरणा देने वाली थी।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत समारोह और कम्युनिटी डिनर के साथ हुई। इससे मुख्य कार्यक्रम शुरू होने से पहले, लोगों को आपस में मिलने-जुलने, बातचीत करने और विश्व नवकार मंत्र व महावीर जन्म कल्याणक का जश्न साथ मनाने का मौका मिला। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत काव्या झावेरी और हर्शवी शाह की शानदार डांस परफॉर्मेंस से हुई। उन्होंने नवकार मंत्र पर नृत्य किया, जिससे उत्सव का माहौल भक्ति से भर गया और सबमें जोश आ गया।
इस सार्वजनिक कार्यक्रम के अलावा, एक क्लोज्ड-डोर मीटिंग भी रखी गई। इसमें समुदाय के नेताओं ने भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात की। मीटिंग में जैन समुदाय के योगदान, अभी चल रहे कामों और भविष्य में साथ मिलकर काम करने के नए तरीकों पर चर्चा हुई।
JITO वाशिंगटन डीसी की लीडरशिप टीम ने इस मौके पर भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा को सम्मानित किया। इनमें डॉ. सुशील जैन, भूपेश मेहता, राहुल जैन, मीनल शाह, रेणुका जैन, शरद दोशी और डॉ. गीता शाह शामिल हैं। साथ ही, जग मोहन और जिगर रावल को भी उनके सहयोग के लिए सम्मान दिया गया। उन्हें यह सम्मान आपसी रिश्तों को मजबूत करने और भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए दिया गया।
JITO USA वाशिंगटन डीसी के चेयरमैन भूपेश मेहता ने कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह सचमुच सम्मान की बात है कि हम विश्व नवकार मंत्र दिवस और महावीर जन्म कल्याणक यहां भारतीय दूतावास में मना रहे हैं। अहिंसा, सत्य और करुणा के जैन मूल्य दुनिया भर के लिए हैं और हमें एक बेहतर और शांतिपूर्ण दुनिया की ओर ले जाते हैं। JITO के जरिए, हमारा मकसद इन सिद्धांतों को दुनिया भर की पहलों में शामिल करना और एक सार्थक असर डालना है।'
JITO USA के चेयरमैन डॉ. सुशील जैन ने कहा, 'JITO हमेशा से एक ऐसा मंच रहा है जो मूल्यों को काम से जोड़ता है। हमारा ध्यान लीडरशिप तैयार करने, नैतिक कारोबार को बढ़ावा देने और कारोबार के विकास में मदद करने पर है। हमारा लक्ष्य टिकाऊ विकास को बढ़ावा देना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि हमारे बिजनेस करने के तरीकों में अहिंसा, सत्य और करुणा के मूल जैन मूल्य दिखें।'
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) का वाशिंगटन डीसी चैप्टर एक ग्लोबल नेटवर्क का हिस्सा है जो उद्यमिता (बिजनेस), शिक्षा, लीडरशिप और समाज सेवा को बढ़ावा देता है। यह सब जैन मूल्यों पर आधारित है। JITO लोगों को नैतिक रूप से जीने की ताकत देता है। साथ ही नई सोच (innovation) और सबके विकास को बढ़ावा देता है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login