अमेरिका के वर्जीनिया में काफी अहम माने जाने वाले विधानसभा के विशेष चुनाव में जीत हासिल करने वाले जेजे सिंह ने 13 जनवरी को आधिकारिक तौर पर शपथ ली। सिंह ने हाउस डिस्ट्रिक्ट 26 की रेस जीतकर दक्षिण-पूर्वी लाउडौन काउंटी के प्रतिनिधि बन गए हैं।
अपनी जीत के बाद सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों के प्रति आभार और अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। एक्स (पहले ट्विटर) पर उन्होंने लिखा, 'हाउस डिस्ट्रिक्ट 26 के लोगों, आपने मुझ पर भरोसा किया, इसके लिए शुक्रिया। मुझे इस समुदाय का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान है जहां मेरा परिवार रहता है। मैं रिचमंड जाकर काम पर लगने, हमारे मूल्यों के लिए लड़ने और दक्षिण-पूर्वी लाउडौन काउंटी के परिवारों के लिए काम करने के लिए तैयार हूं।'
शपथ ग्रहण के दिन 13 जनवरी को सिंह ने जनसेवा के प्रति अपनी निष्ठा दोहराते हुए लिखा, 'आज सुबह पद की शपथ लेने का सम्मान मिला। लाउडौन काउंटी के लिए काम करने का समय आ गया है।' भारतीय प्रवासियों के बेटे सिंह का सार्वजनिक सेवा में एक बेहतरीन रेकॉर्ड है। वे पीस कोर में सेवा करने वाले पहले पगड़ीधारी सिख के रूप में इतिहास रच चुके हैं। ओबामा प्रशासन के दौरान व्हाइट हाउस के ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट में भी काम कर चुके हैं।
सिंह की इस उपलब्धि को कई गणमान्य लोगों ने सराहा। इनमें सीनेटर-इलेक्ट कन्नन श्रीनिवासन भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में वर्जीनिया के ओपन सीनेट डिस्ट्रिक्ट 32 में सीट जीती है। श्रीनिवासन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'डिस्ट्रिक्ट 26 के नए प्रतिनिधि के रूप में शपथ लेने पर मेरे दोस्त @SinghforVA को बधाई। मुझे विश्वास है कि वे हमारे मतदाताओं के लिए एक बेहतरीन प्रतिनिधि होंगे। मैं उनके साथ मिलकर काम करने का इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि हम अपने समुदाय की सेवा करते हैं और लाउडौन के परिवारों के लिए काम करते हैं।'
सिंह का शपथ ग्रहण वर्जीनिया में प्रतिनिधित्व और जनसेवा के लिए एक महत्वपूर्ण पल है। खासकर इसलिए क्योंकि वे अपने अलग-अलग अनुभवों और सांस्कृतिक विरासत को राज्य विधानमंडल में लेकर आ रहे हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login