अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा आयातित कारों और ऑटो पार्ट्स पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद भारतीय ऑटो सेक्टर को तगड़ा झटका लगा है। इस फैसले के चलते टाटा मोटर्स के शेयरों में 5% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि टेस्ला के सबसे बड़े भारतीय सप्लायर सोना कॉमस्टार के शेयर 4% से अधिक गिर गए।
इस गिरावट का असर पूरे ऑटो सेक्टर पर पड़ा, जिससे भारत के तीसरे सबसे बड़े ऑटो बाजार में 1.2% की गिरावट देखने को मिली।
अमेरिका में लागू होंगे नए टैरिफ
डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा घोषित 25% टैरिफ की नई दरें 2 अप्रैल से कारों और हल्के ट्रकों पर लागू होंगी, जबकि ऑटो पार्ट्स पर 3 मई से प्रभावी होंगी। इस फैसले ने वैश्विक ऑटो उद्योग को झटका दिया है, जिसमें टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इसे "महत्वपूर्ण प्रभाव" डालने वाला बताया है।
टाटा मोटर्स और भारतीय कंपनियों पर असर
टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) के कई लग्जरी कार मॉडल अमेरिका में निर्यात किए जाते हैं, जो यूके और स्लोवाकिया के प्लांट्स में बनते हैं। ऐसे में टैरिफ बढ़ने से इसकी बिक्री और मुनाफे पर असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- भारत में स्टारलिंक की एंट्री जल्द! सैटलाइट ब्रॉडबैंड की ऐसे बदलेगी सूरत
इसके अलावा, अन्य भारतीय ऑटो पार्ट्स कंपनियों पर भी नकारात्मक असर पड़ा है:
सम्वर्धना मदरसं (Samvardhana Motherson), जो भारत की सबसे बड़ी ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनी है, के शेयर 2% से अधिक गिरे।
भारत फोर्ज (Bharat Forge), जो टेस्ला को भी सप्लाई करती है, के शेयरों में 0.4% की गिरावट देखी गई।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login