ADVERTISEMENTs

जॉन्स हॉपकिन्स में हुई चर्चा, ट्रम्प सरकार की नीतियों से डर के साये में जी रहे हैं प्रवासी

अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन की नीतियों ने प्रवासियों और शरणार्थियों के जीवन में डर और अनिश्चितता भर दी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में इस पर चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे ये नीतियां न सिर्फ प्रवासियों को, बल्कि उनकी मदद करने वालों को भी प्रभावित कर रही हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में 6 फरवरी को हुए एक कार्यक्रम में विशेषज्ञों का पैनल। / Luna Mercuri

ट्रम्प सरकार की नीतियों ने प्रवासियों और उनकी मदद करने वालों के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में 6 फरवरी को हुए एक कार्यक्रम में एक्सपर्ट्स ने ये बातें कहीं। इस कार्यक्रम में क्लो सेंटर में नए क्रिटिकल डायस्पोरा स्टडीज अंडरग्रेजुएट मेजर की शुरुआत भी हुई।

क्लो सेंटर फॉर द क्रिटिकल स्टडी ऑफ रेसिज्म, इमिग्रेशन एंड कोलोनियलिज्म ने सेंटर फॉर सोशल कंसर्न और प्रोग्राम इन लैटिन अमेरिकन, कैरेबियन, एंड लैटिनएक्स स्टडीज के साथ मिलकर ‘फ्रॉम द बॉर्डरलैंड्स टू बाल्टीमोर: मीटिंग द चैलेंजेस फॉर रेफ्यूजीज टुडे’ नाम का एक संवाद आयोजित किया। इसमें चर्चा हुई कि कैसे सरकारी फैसलों से प्रवासी समुदाय और उनकी मदद करने वाले लोगों पर असर पड़ रहा है।

इस पैनल में SAMU फर्स्ट रिस्पांस से सुसाना गैस्टेलम, एस्पेरेंजा सेंटर हेल्थ सर्विसेज से यानेलडिस बाउलॉन और बैरी लॉ सेंटर से फातमाटा बैरी शामिल थीं। टक्सन, एरिजोना में एक अब बंद हो चुके प्रवासी शेल्टर में काम कर चुकीं गैस्टेलम ने बताया कि कैसे सरकारी फैसलों से न सिर्फ प्रवासी समुदाय बल्कि उनका सहारा देने वाले स्थानीय कारोबार भी प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने कहा, 'हम खाने-पीने की कंपनियों, सफाई कंपनियों, ट्रांसपोर्टेशन कंपनियों को काम देते थे। और अब ये सब लोग बेरोजगार हो गए हैं।' उन्होंने आगे बताया कि शरणार्थियों पर लगी पाबंदियों की वजह से कई लोग छोटे-छोटे बॉर्डर कस्बों में फंस गए हैं। उनका भविष्य अनिश्चित है, क्योंकि अमेरिकी अधिकारियों के साथ उनकी तय मीटिंग्स कैंसल कर दी गई हैं। 

पैनल में शामिल लोगों ने ये भी बताया कि कैसे सरकारी फैसलों की वजह से प्रवासियों और शरणार्थियों में डर बढ़ गया है। बाउलॉन ने बताया कि कई प्रवासी अब अस्पतालों और स्कूलों से दूर रहते हैं क्योंकि उन्हें इमिग्रेशन एनफोर्समेंट का डर है। बाउलॉन ने कहा, 'हकीकत ये है कि मेरीलैंड के अलग-अलग काउंटी में रहने वाले लोगों को अलग-अलग तरह के खतरे हैं। उनसे पूछताछ हो सकती है।' उन्होंने कहा कि डीपोर्टेशन तो पहले से ही सरकार करती आ रही है, लेकिन अब इसे डर फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

इमिग्रेशन लॉयर बैरी ने बताया कि इन नीतियों का प्रवासियों के मानसिक स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ रहा है और कानूनी पेशेवर कैसे उनकी मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'लोग कहते हैं कि वकील काउंसलर भी होता है। मैं काउंसलर का काम ज्यादा कर रही हूं – लोगों को शांत करना और उन्हें समझाना कि वो जो तस्वीरें ऑनलाइन देखते हैं, वो जानबूझकर दिखाई जाती हैं। ये लोगों के दिमाग और मन में डर भरने के लिए हैं।'

इवेंट में शामिल एक सीनियर माय्रियम अमोसु ने पैनलिस्ट्स की बातों की तारीफ की। द न्यूज-लेटर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'अगर हमें सिर्फ सुनकर ही तनाव हो रहा है, तो सोचिए कि वहां मौजूद रहकर और जितना हो सके उतने लोगों की मदद करने की कोशिश करने वालों को कितना तनाव झेलना पड़ रहा होगा।'

पैनल में इस मुद्दे को वैश्विक स्तर पर भी देखा गया। बैरी ने तर्क दिया कि पहले और अब के नव-उपनिवेशवादी सिस्टम जबरन प्रवासन में योगदान देते हैं। 

कार्यक्रम के बाद द न्यूज-लेटर ने इतिहास और क्रिटिकल डायस्पोरा स्टडीज में पहली साल की पढ़ाई कर रहे छात्र क्रिस्टोफर अमानत से बात की। उन्होंने इस इवेंट को आयोजित करने में मदद की थी। गैस्टेलम के साथ पहले शेल्टर में काम कर चुके अमानत ने कहा कि वह मौजूदा प्रशासन के दौरान इमिग्रेशन में काम करने की चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना चाहते थे।

उन्होंने कहा, 'अगर आप खुद प्रवासी हैं या आपके परिवार में कोई प्रवासी है, या आपके परिवार में कोई अवैध प्रवासी है और आप डरे हुए हैं और अकेला महसूस कर रहे हैं, तो जान लें कि आपके लिए लड़ने वाले लोग हैं। मैं आपके लिए लड़ रहा हूं। हम मिलकर ही बदलाव ला सकते हैं।'

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related