भारतीय मूल की अमेरिकी यूएस सर्किट जज रूपाली एच. देसाई कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के इरविन स्कूल ऑफ लॉ में साल 2025 के समापन समारोह में मुख्य वक्ता होंगी।
रूपाली देसाई इस वक्त नाइंथ सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में जज हैं। उन्हें 2022 में इस पद पर नियुक्त किया गया था। इससे पहले, वह फीनिक्स स्थित कॉपर्स्मिथ ब्रॉकेलमैन लॉ फर्म में पार्टनर के रूप में काम कर चुकी हैं जो सिविल लिटिगेशन और इलेक्शन लॉ में विशेषज्ञता रखती है।
ये भी देखें - UNESCO ने भारतीय वैज्ञानिक को 2026 TWAS अवार्ड से किया सम्मानित
रूपाली देसाई को सार्वजनिक सेवा और जनहित से जुड़े मामलों में उनके समर्पण के लिए भी जाना जाता है। 2015 से 2017 तक उन्होंने एरिज़ोना सेंटर फॉर लॉ इन द पब्लिक इंटरेस्ट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अध्यक्षता की थी।
उनके योगदान को 2022 में यूएसए टुडे की 'वीमेन ऑफ द ईयर' सूची में शामिल कर सराहा गया जहां वह मेलिंडा गेट्स और वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस जैसी हस्तियों के साथ शामिल थीं।
रूपाली देसाई को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं। उन्हें 2021 में वैले डेल सोल मॉम ऑफ द ईयर का सम्मान दिया गया था। 2019 और 2021 में एरिज़ोना कैपिटल टाइम्स बेस्ट पॉलिटिकल लॉयर का खिताब भी मिला।
इसके अलावा वह यूनिवर्सिटी ऑफ एरिज़ोना के जेम्स ई. रोजर्स कॉलेज ऑफ लॉ में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस भी हैं और अमेरिकन लॉ इंस्टीट्यूट के इलेक्शन लिटिगेशन प्रोजेक्ट की सलाहकार के रूप में भी सेवाएं देती हैं।
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के इरविन लॉ स्कूल के डीन व चांसलर प्रोफेसर ऑस्टिन पेरिश ने कहा कि जस्टिस देसाई का शानदार करियर और न्याय, शिक्षा एवं जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता रही है। हमें गर्व है कि वे हमारे 2025 के समापन समारोह की मुख्य वक्ता होंगी।
रूपाली देसाई ने एरिज़ोना यूनिवर्सिटी से अपनी जेडी (JD), मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (MPH) और बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) की डिग्री प्राप्त की है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login