वर्जीनिया के स्पेशल चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्नन श्रीनिवासन और जेजे सिंह ने जीत दर्ज की है। सीनेट के 32वें जिले से श्रीनिवासन और हाउस के 26वें जिले से जेजे सिंह की जीत ने दोनों सदनों में डेमोक्रेटिक पार्टी को बहुमत दिला दिया है। इस जीत पर डेमोक्रेटिक नेशनल कमिटी (डीएनसी) ने बधाई दी है।
डेमोक्रेटिक नेशनल कमिटी (डीएनसी) ने भारतीय-अमेरिकी कन्नन श्रीनिवासन और जेजे सिंह को चुनावी जीत पर बधाई दी है। श्रीनिवासन ने सीनेट के 32वें जिले से और जेजे सिंह हाउस के 26वें जिले से जीत हासिल की है। इस जीत ने दोनों सदनों में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत सुनिश्चित किया है।
डीएनसी के डिप्टी एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रोजर लाउ ने कहा कि ओपन इलेक्शन में कन्नन श्रीनिवासन और जेजे सिंह की जीत काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे समय में जब हम राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते चरमपंथ का सामना कर रहे हैं, डेमोक्रेट्स की राज्यों में जीत और भी अहम हो जाती है।
उन्होंने कहा कि इन दोनों की जीत से वर्जीनिया में आर्थिक विकास को गति मिलेगी और डोनाल्ड ट्रम्प तथा ग्लेन यंगकिन के चरमपंथ के खिलाफ आवाज बुलंद होगी। इससे गर्भपात के अधिकार, मतदान के अधिकार और विवाह समानता के अधिकारों को मजबूत बनाने में भी मदद मिलेगी।
वर्जीनिया में डेमोक्रेटिक पार्टी की चेयरमैन सुसान स्वेकर ने कहा कि लाउडौन काउंटी में मतदाताओं ने कन्नन श्रीनिवासन और जेजे सिंह को चुनकर रिपब्लिकन चरमपंथ को खारिज किया है। उनकी जीत ने सुनिश्चित किया है कि जनरल एसेंबली में हमारा बहुमत बना रहे और हम हानिकारक नीतियों को खारिज करके सभी वर्जिनिया वासियों की भलाई में योगदान देते रहें।
लाउडैन काउंटी के पूर्व डेलिगेट कन्नन श्रीनिवासन ने स्टेट सीनेट का विशेष चुनाव जीतने से पहले वर्जीनिया में पहले भारतीय अप्रवासी के रूप में हाउस ऑफ डेलिगेट्स बनकर इतिहास रचा था। अपनी जीत पर उन्होंने समुदाय की सेवा करते रहने का संकल्प जताया और स्वयंसेवकों व टीम मेंबर्स को धन्यवाद दिया।
जेजे सिंह इससे पहले पीस कोर में सेवाएं देने वाले पहले पगड़ीधारी सिख बनकर इतिहास रच चुके हैं। ओबामा प्रशासन के दौरान उन्होंने व्हाइट हाउस के प्रबंधन एवं बजट कार्यालय में भी कार्य किया था।
अपनी जीत पर उन्होंने कहा कि मुझ पर भरोसा करने के लिए हाउस डिस्ट्रिक्ट 26 के नागरिकों का धन्यवाद देता हूं। मैं रिचमंड जाकर अपने मूल्यों के लिए लड़ने और दक्षिण-पूर्वी लाउडाउन काउंटी में परिवारों की मदद के लिए तैयार हूं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login