ADVERTISEMENTs

मैक्वेरी यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप का ऐलान, तीन भारतवंशी स्टूडेंट भी विदेश जाकर करेंगे पढ़ाई

ये स्कॉलरशिप छात्रों को नई संस्कृतियों को जानने, ग्लोबल नेटवर्क बनाने और नए कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करती है।

स्कॉलपशिप पाने वालों में भारतीय मूल के मानव खत्री, मेघा महेश और सची रसेल शामिल हैं। / Photo credit- Macquarie University

मैक्वेरी विश्वविद्यालय (Macquarie University) ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार की नए कोलंबो प्लान के तहत प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप का ऐलान कर दिया है। भारतीय मूल के तीन विद्यार्थियों को भी यह छात्रवृत्ति मिली है। 

ये स्कॉलरशिप छात्रों को नई संस्कृतियों को जानने, ग्लोबल नेटवर्क बनाने और नए कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करती है। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना भी है। नई कोलंबो योजना शैक्षिक एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अलावा एशिया प्रशांत क्षेत्र में छात्रों के जुड़ाव पर जोर देती है। 

मैक्वेरी विश्वविद्यालय के उप कुलपति (अकादमिक) प्रोफेसर रॉर्डन विल्किंसन ने कहा कि ये छात्रवृत्ति हमारे छात्रों को अन्य संस्कृतियों को जानने और कौशल व अनुभव हासिल करने का रोमांचक अवसर प्रदान करती है जो उनके भविष्य को नया आकार देगी। 

उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों को यह स्कॉलरशिप एशिया प्रशांत क्षेत्र और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को मजबूत बनाने का काम करेगी और शिक्षा में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देगी। हम अपने छात्रों पर इसके सकारात्मक प्रभाव को देखने के लिए उत्साहित हैं।

स्कॉलपशिप पाने वालों में भारतीय मूल की मेघा महेश, मानव खत्री, सची रसेल शामिल हैं। आईटी (साइबर सिक्योरिटी) और बैचलर ऑफ सिक्योरिटी स्टडीज की स्टूडेंट मेघा महेश सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में हिंदी की पढ़ाई करेंगी। वह सिंगापुर की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी, BetterSG और द टेक फॉर गुड इंस्टीट्यूट के साथ इंटर्नशिप भी करेंगी।

बैचलर ऑफ एप्लाइड फाइनेंस और बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्र मानव खत्री वासेदा यूनिवर्सिटी में अध्ययन के लिए जापान जाएंगे। जापान में ऑस्ट्रेलियाई राजदूत जस्टिन हेहर्स्ट उनके मेंटर बनेंगे। बैचलर ऑफ मार्केटिंग एंड मीडिया की स्टूडेंच साची रसेल जापान की वासेदा यूनिवर्सिटी जाकर जापानी भाषा का अध्ययन करेंगी और टोक्यो की विज्ञापन एजेंसी TBWAHAKUHODO Inc में इंटर्नशिप करेंगी। 

स्कॉलरशिप के लिए चुने गए अन्य विद्यार्थियों में एमी एक्विलिना, क्रिस्टल लाउ, ज़ारा ओंग, एम्मा टेफर और विलियम पिट्स भी हैं। बैचलर ऑफ सिक्योरिटी स्टडीज और बैचलर ऑफ लॉ के स्टूडेंट विलियम पिट्स भारत जाकर ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में हिंदी का अध्ययन करेंगे। वह नई दिल्ली के मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस और नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपुल में इंटर्नशिप भी करेंगे। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related