समग्र स्वास्थ्य एवं और जागरूक जीवन पर केंद्रित अमेरिका का सबसे लंबे समय तक चलने वाला प्रोग्राम - न्यूलाइफ एक्सपो एक बार फिर से आयोजित होने जा रहा है। इस बार ये कार्यक्रम 19 और 20 अक्टूबर को मैनहट्टन में आयोजित किया जाएगा।
ये 35वां वर्ष है, जब न्यूलाइफ एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। न्यूलाइफ एक्सपो एक वीकेंड इवेंट है जो कॉन्शस लाइफ, वेलनेस और मन-शरीर-आत्मा कनेक्शन के लिए समर्पित है। यह एक ऐसा इवेंट है जहां हजारों समान विचारधारा वाले लोग अपने मन, शरीर और आत्मा की क्षमताओं की खोज के लिए एकसाथ जमा होते हैं।
इस बार 19-20 अक्टूबर को यह इवेंट एनवाईसी बार एसोसिएशन बिल्डिंग, 42 डब्ल्यू 44वीं स्ट्रीट में होगा। इस दौरान 'रीइन्वेंट योर डेस्टिनी' थीम के अंतर्गत 100 प्रदर्शनियां, म्यूजिकल परफॉर्मेंस, लेक्चर सीरीज और वेलनेस वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी।
न्यूलाइफ के संस्थापक मार्क बेकर हैं, जिन्हें रॉबिन विलियम्स द्वारा 'योगीमैन' उपनाम दिया गया है। वह एक दूरदर्शी उद्यमी हैं जिन्होंने 1975 में NYC के पहले योग सेंटर और जड़ी-बूटियों की शॉप सेरेनिटी की स्थापना की थी। उन्होंने NEWLIFE मैगजीन भी लॉन्च की। 1997 में मैनहट्टन के बरो प्रेसिडेंट ने मार्क बेकर को सम्मानित करते हुए NEWLIFE EXPO दिवस मनाने की घोषणा की थी।
इस बार न्यूलाइफ एक्सपो 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक और 20 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक आयोजित होगा। इस दौरान एक्सपर्ट लेक्चर सीरीज के अलावा वेलनेस, सुपरफूड्स, क्रिस्टल हीलिंग, बायोहैकिंग और साउंड थेरेपी आदि की स्टॉल्स भी लगाई जाएंगी, जहां लाइव डेमो और ऑनसाइट सलाह भी उपलब्ध होगी।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login