ADVERTISEMENTs

कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी हेल्थ के कमेंसमेंट डे पर कमिश्नर डॉ मनीषा होंगी मुख्य वक्ता

येल स्कूल ऑफ मेडिसिन में मेडिसिन की प्रोफेसर रह चुकी मनीषा ने 2012 से 2021 तक संक्रामक रोग फेलोशिप कार्यक्रम का नेतृत्व भी किया है।

डॉ. मनीषा जुथानी कनेक्टिकट में हेल्थ कमिश्नर पद संभालने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी हैं। / Courtesy Image

कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी (UConn) हेल्थ के 54वें कमेंसमेंट समारोह में डॉ. मनीषा जुथानी मुख्य वक्ता होंगी। डॉ मनीषा कनेक्टिकट के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट (DPH) की कमिश्नर हैं। 

संक्रामक रोग विशेषज्ञ मनीषा कनेक्टिकट में हेल्थ कमिश्नर पद संभालने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी हैं। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को उपयोगी बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई थी। महामारी के बाद से वह महिलाओं के स्वास्थ्य, नशे से छुटकारे और संक्रामक रोगों के इलाज जैसे क्षेत्रों पर फोकस कर रही हैं।  

ये भी देखें - भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर रमेश अग्रवाल को 2025 का मॉन्टगोमरी अवॉर्ड

यूकॉन में स्कूल ऑफ मेडिसिन के डीन ब्रूस टी. लिआंग ने कहा कि डॉ मनीषा कनेक्टिकट की टॉप पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट, संक्रामक रोग विशेषज्ञ और DPH कमिश्नर हैं। वह हमारे छात्रों खासकर पब्लिक हेल्थ के स्टूडेंट्स के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं।  

येल स्कूल ऑफ मेडिसिन में मेडिसिन की प्रोफेसर रह चुकी मनीषा ने 2012 से 2021 तक संक्रामक रोग फेलोशिप कार्यक्रम का नेतृत्व भी किया है। इस वक्त वह यूकॉन हेल्थ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सदस्य भी हैं।  

डॉ. मनीषा ने पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से बीए करने के बाद कॉर्नेल यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज से एमडी की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि हमें कनेक्टिकट और आसपास के लोगों को स्वास्थ्य देखभाल सुविधा प्रदान करने वाले पेशेवरों की अगली पीढ़ी तैयार करने का सम्मान हासिल है। यूकॉन हेल्थ ने इन सभी स्नातकों को लोगों का जीवन बचाने और उसमें सुधार के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया है। 


 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related