लॉस एंजिल्स की सिटी काउंसिल ने 22 जनवरी को नवदीप सिंह (डंकन) सचदेवा को सेंट्रल एरिया प्लानिंग कमीशन (APC) में नियुक्ति को मंजूरी दे दी। LA की मेयर करेन बास ने सचदेवा को ये पद दिया है। ये शहर की सरकार में सिख धर्म से ताल्लुक रखने वाले तीसरे शख्स हैं जिन्हें कोई महत्वपूर्ण पद मिला है। इससे पहले डॉ. अमरजीत सिंह मारवाह कल्चरल हेरिटेज और हॉलीवुड आर्ट कमीशन में थे। वहीं, निरंजन सिंह खालसा ह्यूमन रिलेशन्स कमीशन में काम कर चुके हैं।
अपनी नियुक्ति पर सचदेवा ने कहा, 'सेंट्रल एरिया प्लानिंग कमीशन में काम करने का मुझे सम्मान मिला है और मेयर करेन बास और लॉस एंजिल्स सिटी काउंसिल के मुझ पर दिखाए भरोसे के लिए मैं आभारी हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'इस भूमिका में ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि जमीन के इस्तेमाल से जुड़े फैसले निष्पक्ष, समान और सभी हितधारकों के हित में लिए जाएं। रियल एस्टेट और कम्युनिटी इंगेजमेंट के मेरे अनुभव के साथ मैं पारदर्शिता बनाए रखने, आर्थिक विकास और ऐसी योजना बनाने में योगदान दूंगा जो मौजूदा निवासियों और आने वाली पीढ़ियों की जरूरतों को दर्शाती हो।'
लॉस एंजिल्स (LA) के सात रीजनल कमिशन्स में से एक APC अपने इलाके में जमीन के इस्तेमाल और जोनिंग (जमीन का बंटवारा) के मामलों में 'क्वासी-जूडिशियल' अधिकार रखता है। कमिशनर के तौर पर, सचदेवा जमीन के इस्तेमाल से जुड़े फैसलों से जुड़ी अपीलों की देखरेख करेंगे। इसमें कंडीशनल यूज परमिट्स (कुछ शर्तों के साथ जमीन इस्तेमाल करने की इजाजत), वेरियन्स (जोनिंग नियमों में छोटी-मोटी छूट), जोनिंग एडजस्टमेंट (जोनिंग में बदलाव) और पार्सल मैप डिसीजन्स (जमीन के टुकड़ों का नक्शा) शामिल हैं। कमिशन के फैसलों का सीधा असर आर्थिक विकास, हाउसिंग पॉलिसी (मकानों की नीति) और मोहल्ले की प्लानिंग पर पड़ता है। इसलिए, शहर के शहरी नजारे को ढालने में ये कमिशन बहुत अहम रोल अदा करता है।
हालांकि, कुछ फैसलों पर सिटी काउंसिल में अपील की जा सकती है। लेकिन APC लॉस एंजिल्स के जनरल प्लान, कम्युनिटी प्लान और जोनिंग कोड (जमीन के बंटवारे के नियम) का पालन सुनिश्चित करने में बहुत अहम भूमिका निभाता है। सचदेवा को रियल एस्टेट एसेट और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट (जमीन और उससे जुड़ी चीजो के प्रबंधन) का दस साल से ज्यादा का अनुभव है और वो इस पद के लिए पूरी तरह से योग्य हैं। उनका पेशेवर अनुभव और सार्वजनिक भागीदारी से उन्हें आर्थिक विकास और समुदाय की भलाई, दोनों को ध्यान में रखते हुए फैसले लेने की काबिलियत मिली है।
लॉस एंजिल्स आवास, बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास जैसी लगातार चुनौतियों का सामना कर रहा है। ऐसे में सचदेवा की नियुक्ति को शहर को टिकाऊ और समुदाय-आधारित विकास की तरफ ले जाने में बहुत अहम माना जा रहा है। उम्मीद है कि उनके नेतृत्व से शहरी नियोजन में संतुलित दृष्टिकोण आएगा, जो मौजूदा निवासियों और आने वाली पीढ़ियों दोनों की जरूरतों को ध्यान में रखेगा।
इससे पहले, सचदेवा मोका होलसेल LLC के अध्यक्ष थे। वहां उन्होंने बिजनेस डेवलपमेंट का नेतृत्व किया और होटल व्यवसाय में निष्पक्ष व्यापारिक प्रथाओं की वकालत की। इनमें कम प्रतिनिधित्व वाले समुदायों के लिए आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देना शामिल था। इससे पहले, वे सिंह ग्रुप ऑफ कंपनीज में उपाध्यक्ष रह चुके हैं। जहां उन्होंने व्यावसायिक विकास को आगे बढ़ाया और समान अवसर सुनिश्चित किए। वह ड्रैक्कॉन कॉर्पोरेशन में सूचना प्रौद्योगिकी के उपाध्यक्ष थे, जहां उन्होंने मल्टी-चैनल बिक्री और शिपिंग समाधान विकसित किए।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login