ADVERTISEMENTs

अमेरिका और भारत के बीच संबंध होंगे मजबूत, CNAS ने की नई पहल

CNAS के इंडो-पैसिफिक सिक्योरिटी प्रोग्राम की इस पहल को मोटवानी जडेजा फैमिली फाउंडेशन की आशा जडेजा का समर्थन हासिल है।

इस पहल के जरिए डिफेंस इनोवेशन और खुफिया सूचनाओं का साझाकरण आदि पर भी फोकस किया जाएगा। / Photo Courtesy # @ashajadeja325

सेंटर फॉर न्यू अमेरिकन सिक्योरिटी (CNAS) के इंडो-पैसिफिक सिक्योरिटी प्रोग्राम ने अमेरिका और भारत के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। 

इस पहल को मोटवानी जडेजा फैमिली फाउंडेशन की आशा जडेजा का समर्थन हासिल है। जडेजा फाउंडेशन भारत और वैश्विक स्तर पर युवा उद्यमियों को फेलोशिप, निवेश और साझेदारी के माध्यम से सशक्त बनाता है।

सीएनएएस की इस पहल में रक्षा सहयोग, प्रौद्योगिकी साझेदारी, सप्लाई चेन लचीलापन और क्वाड गठबंधन के भविष्य पर वर्कशॉप भी शामिल होंगी। वर्कशॉप में विशेषज्ञ, सरकारी अधिकारी, उद्योग जगत के दिग्गज आदि दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने के नए तरीकों का पता लगाएंगे। 

इनमें डिफेंस इनोवेशन, समुद्र के नीचे ऑपरेशन, खुफिया सूचनाओं का साझाकरण और नौसेना के संयुक्त अभ्यास पर फोकस किया जाएगा। सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष एवं एआई में टेक्नोलोजिकल साझेदारी बढ़ाने के अलावा सप्लाई चेन संबंधी चुनौतियों का समाधान और सुरक्षा संबंधी नए खतरों से निपटने के लिए क्वाड में सहयोग को गहरा करना भी शामिल होगा।

सीएनएएस के इंडो-पैसिफिक सिक्योरिटी प्रोग्राम की निदेशक लिसा कर्टिस का कहना था कि अमेरिका और भारत के संबंध इस वक्त एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं। इन वर्कशॉप के माध्यम से रक्षा, प्रौद्योगिकी और सप्लाई चेन में सहयोग को मजबूत बनाया जाएगा, जो रणनीतिक गठबंधन के लिए अहम हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related