ADVERTISEMENTs

न्यूजर्सी की कंपनी को तरक्की के नए आसमान पर ले जाएंगे रितेश पटेल, मिली जिम्मेदारी

रितेश पटेल अपनी नई भूमिका में अमेरिका और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में कंपनी की विकास रणनीतियों की अगुआई करेंगे।

रितेश पटेल को हेल्थकेयर मार्केटिंग और एंटरप्राइज़ टेक्नोलॉजी में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। / image provided

न्यूजर्सी स्थित ग्लोबल हेल्थकेयर मार्केटिंग नेटवर्क कंपनी Doceree ने रितेश पटेल को अपना नया चीफ ग्रोथ ऑफिसर नियुक्त किया है। यह खासतौर से फिजिशियन डॉक्टरों के लिए प्रोग्रामेटिक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का संचालन करती है। 

रितेश पटेल अपनी नई भूमिका में अमेरिका और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में कंपनी की विकास रणनीतियों की अगुआई करेंगे। वे Doceree के रणनीतिक साझेदारी नेटवर्क को मजबूत बनाने और इसके इनोवेटिव हेल्थकेयर सॉल्यूशंस के विस्तार पर फोकस करेंगे।

नियुक्ति पर उत्साह व्यक्त करते हुए रितेश पटेल ने कहा कि Doceree इस वक्त जबरदस्त ग्रोथ और इनोवेशन के दौर से गुजर रही है। मैं उसकी यात्रा का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं टीम के साथ मिलकर तेज़ी से वैश्विक विस्तार करने और डिजिटल हेल्थकेयर इकोसिस्टम को समृद्ध बनाने के लिए तत्पर हूं।

रितेश पटेल को हेल्थकेयर मार्केटिंग और एंटरप्राइज़ टेक्नोलॉजी में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सेक्टर में कई इनोवेशन किए हैं। उनके योगदान को देखते हुए यूएन लीडरशिप काउंसिल अवार्ड, फार्मावॉइस 100 इंस्पायरिंग लीडर सम्मान और क्लियो अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Doceree से जुड़ने से पहले रितेश पटेल फिन पार्टनर्स में ग्लोबल डिजिटल हेल्थ के मैनेजिंग पार्टनर थे। इस दौरान उन्होंने डिजिटल इनोवेशन और ट्रांसफॉर्मेशन स्ट्रेटिजी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

Doceree में चीफ ग्रोथ ऑफिसर के रूप में रितेश प्रोग्रामेटिक मैसेजिंग को मजबूत बनाने पर ध्यान देंगे, विशेष रूप से पॉइंट-ऑफ-केयर (POC) स्पेस में। वह अग्रणी POC प्लेयर्स के साथ मिलकर फार्मा मार्केटिंग इकोसिस्टम को अधिक प्रभावी और डेटा संचालित बनाने पर काम करेंगे ताकि हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और मरीजों के बीच अधिक सटीक व कारगर तरीके से संचार हो सके।

Doceree के संस्थापक व ग्लोबल सीईओ हर्षित जैन ने रितेश पटेल की नियुक्ति पर कहा कि रितेश न सिर्फ एक अच्छे मित्र हैं बल्कि हेल्थकेयर इंडस्ट्री में लंबे समय से मेरे सहयोगी भी रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि हमने वर्षों से पॉइंट-ऑफ-केयर स्पेस में कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया है। उनकी डिजिटल हेल्थ व प्रोग्रामेटिक मार्केटिंग में गहरी विशेषज्ञता है। हमें उम्मीद है कि उनकी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता हमारी कंपनी को नई ऊंचाई तक ले जाएगी।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related