अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) जेक सुलिवन 5 से 6 जनवरी को नई दिल्ली जाएंगे। इस दौरान उनकी भारत के NSA अजित डोभाल से अहम मुलाकात होने वाली है। इस मीटिंग में अमेरिका-भारत के रिश्तों के हर पहलू पर बात होगी। एजेंडे में स्पेस में साथ काम करना, डिफेंस में सहयोग, नई टेक्नोलॉजी में पार्टनरशिप सहित इंडो-पैसिफिक और दुनिया के दूसरे हिस्सों में सुरक्षा से जुड़ी मुख्य बातें शामिल हैं। व्हाइट हाउस के नेशनल सिक्योरिटी कम्युनिकेशंस एडवाइजर जॉन किर्बी ने 3 जनवरी को इस मीटिंग की पुष्टि की।
अपनी यात्रा के दौरान, सुलिवन विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित भारत के दूसरे नेताओं से भी मिलेंगे। वो IIT दिल्ली भी जाएंगे जहां वो युवा भारतीय उद्यमियों से बात करेंगे और एक भाषण देंगे। इस भाषण में वो अमेरिका-भारत क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी इनिशिएटिव (iCET) के तहत हुई प्रगति को उजागर करेंगे। सुलिवन इस बात पर जोर देंगे कि इस पहल के तहत दोनों देशों ने अपने इनोवेशन अलायंस को मजबूत करने के लिए कितने बड़े कदम उठाए हैं।
सुलिवन की ये यात्रा 26 दिसंबर को वाशिंगटन डी.सी. में विदेश मंत्री जयशंकर से उनकी मुलाकात के तुरंत बाद हो रही है। उस मुलाकात के बाद, जयशंकर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा था कि उन्होंने 'भारत-अमेरिका के रणनीतिक संबंधों की प्रगति पर व्यापक चर्चा की और वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।'
ये यात्रा अमेरिकी NSA के तौर पर सुलिवन की इंडो-पैसिफिक की आखिरी यात्रा होगी। उन्होंने आने वाली चर्चाओं के लिए उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस महत्वपूर्ण समय पर इन बातचीतों का इंतजार कर रहे हैं।
इस यात्रा का मुख्य केंद्र बिंदु iCET को मजबूत करना होगा। ये पहल जो बाइडेन प्रशासन ने जनवरी 2023 में शुरू की थी। डोभाल और सुलिवन अहम टेक्नोलॉजी और रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग पर बातचीत का नेतृत्व करेंगे। इन चर्चाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर्स और अंतरिक्ष तकनीकों पर सहयोग शामिल है।
iCET के शुरू होने के बाद यह तीसरा उच्च स्तरीय वार्ता होगी। सुलिवन पहले जून 2024 में दूसरे दौर की वार्ता के लिए भारत आए थे, जिसमें दोनों पक्ष अपनी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को और गहरा करने के अगले कदमों पर सहमत हुए और रणनीतिक व्यापार में लंबे समय से चली आ रही बाधाओं को दूर करने का वादा किया था।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login