ADVERTISEMENTs

वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी ने पार्थ पांडे को सौंपी अहम जिम्मेदारी, बनाया डीन

IEEE फेलो पार्थ पांडे ने 250 से ज्यादा रिसर्च पेपर्स लिखे हैं। उनके कार्य को दस हजार से ज्यादा बार साइट किया जा चुका है।

पार्थ पांडे वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी में लंबे समय से फैकल्टी मेंबर और रिसर्चर रहे हैं। / Courtesy Image

वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी (WSU) ने पार्थ पांडे को वॉयलैंड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड आर्किटेक्चर का नया डीन नियुक्त किया है। पार्थ फरवरी 2024 से इस कॉलेज के अंतरिम डीन के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 

पार्थ पांडे वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी में लंबे समय से फैकल्टी मेंबर और रिसर्चर रहे हैं।  WSU के प्रोवोस्ट और एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट क्रिस राइली टिलमैन ने कहा कि पार्थ लंबे समय से वॉयलैंड कॉलेज को मजबूत बना रहे हैं। पिछले एक साल में उन्होंने फैकल्टी, स्टाफ, स्टूडेंट्स और अन्य पार्टनर्स के साथ मिलकर अच्छे से जिम्मेदारी संभाली है।  

ये भी देखें - एजुकेशन में एआई के इस्तेमाल से नई क्रांति लाने की तैयारी में ये भारतवंशी

पार्थ पांडे साल 2005 से WSU से जुड़े हुए हैं। इससे पहले उन्होंने स्कूल ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटर साइंस के डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है। उन्हें नेटवर्क-ऑन-चिप (NoC) टेक्नोलॉजी में रिसर्च के लिए इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली है जो डेटा सेंटर्स और हाई परफॉरमेंस कंप्यूटिंग की एफिशिएंसी को बेहतर बनाता है।  

IEEE फेलो पार्थ पांडे ने 250 से ज्यादा रिसर्च पेपर्स लिखे हैं। उनके कार्य को दस हजार से ज्यादा बार साइट किया जा चुका है। उन्हें नेशनल साइंस फाउंडेशन के करियर अवार्ड और वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के आउटस्टैंडिंग रिसर्चर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।  

पार्थ पांडे ने कहा कि आज की तेजी से बदलती दुनिया में हम अक्सर ये भूल जाते हैं कि हमारा काम कितनी जिंदगियों को बेहतर बना रहा है। वॉयलैंड कॉलेज के फैकल्टी, स्टाफ और स्टूडेंट्स समाज की बड़ी चुनौतियों को हल कर रहे हैं। मुझे इस कॉलेज की अगुआई करने का मौका मिला है, मेरे लिए यह गर्व की बात है।  

पार्थ पांडे के बारे में बताएं तो उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया से पीएचडी की है। उससे पहले यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता से ग्रेजुएशन करने के बाद नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से मास्टर्स किया था।  
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related