भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द दी अमेरिका का दौरा करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा की तारीख अभी तय नहीं है। दोनों देश आपसी सहमति से इस पर काम कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जयवाल ने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हाल ही में फोन पर बातचीत हुई थी। दोनों पक्ष भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा बनाने पर सहमत हैं। इसी उद्देश्य से पीएम मोदी की यात्रा की योजना बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि यात्रा की तारीख की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस सप्ताह के शुरू में पीएम मोदी से फोन पर बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा था कि पीएम को फरवरी में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं।
अवैध प्रवासियों का मुद्दा
अवैध प्रवासियों के मसले पर प्रवक्ता जायसवाल ने भारत के कड़े रुख को दोहराया और इससे संगठित अपराध के संबंधों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका द्विपक्षीय सहयोग के तहत प्रवासन और गतिशीलता पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस सहयोग को आगे भी जारी रखने के इच्छुक हैं।
जायसवाल का कहना था कि भारत सरकार को अमेरिका से निर्वासित होकर भारत आने वाले लोगों की पहले राष्ट्रीयता जैसा सत्यापन करेगी। इस वक्त प्रवासियों की संख्या को लेकर बात करना जल्दबाजी होगी।
अमेरिका से निकाले जाने वाले संभावित अवैध प्रवासियों को क्या पीएम मोदी वापस लेने के लिए सहमत हैं? ट्रम्प से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया था कि वह वही काम करेंगे, जो सही होगा। हमारी इसे लेकर बातचीत हुई है।
तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से 26/11 के मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर भी सवाल पूछा गया। राणा की अर्जी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। इस पर प्रवक्ता ने कहा कि अब हम मुंबई हमले के आरोपी के प्रत्यर्पण से जुड़े प्रक्रियात्मक मुद्दों पर अमेरिकी पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
27 जनवरी को मोदी और ट्रम्प के बीच फोन पर हुई बातचीत में व्यापार, ऊर्जा और रक्षा में सहयोग बढ़ाने पर फोकस रहा था। दोनों नेताओं ने विश्वसनीय साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई जो कि भारत-अमेरिकी संबंधों का एक प्रमुख स्तंभ है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login