ADVERTISEMENTs

टेक्सास में पहली बार डॉ. प्रभलीन चहल को मास्टर एंडोस्कोपिस्ट और MASGE की उपाधि

डॉ. चहल एडवांस्ड एंडोस्कोपिक प्रॉसिजर्स खासकर इंटरवेंशनल एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड और एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलैंजियो पैंक्रियाटोग्राफी (ERCP) की एक्सपर्ट हैं।

डॉ. चहल टेक्सास यूनिवर्सिटी के हेल्थ साइंस सेंटर सैन एंटोनियो में मेडिसिन की प्रोफेसर हैं। / courtesy photo

भारतीय-अमेरिकी डॉ. प्रभलीन चहल को मास्टर एंडोस्कोपिस्ट के खिताब और मास्टर ऑफ ASGE (MASGE) की उपाधि से सम्मानित किया गया है। अमेरिकन सोसाइटी फॉर गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी (ASGE) की तरफ से ये सम्मान पाने वाली डॉ. चहल टेक्सास की पहली व्यक्ति हैं। 

डॉ. चहल यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास हेल्थ साइंस सेंटर सैन एंटोनियो में मेडिसिन की स्टीवन शेंकर डिस्टिंग्विश्ड प्रोफेसर और गैस्ट्रो एंटरोलॉजी एंड ह्यूमन न्यूट्रिशन डिवीजन की प्रमुख हैं। 

MASGE की उपाधि ऐसे डॉक्टरों को प्रदान की जाती है जिन्होंने गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी के क्षेत्र में मरीजों की देखभाल, शिक्षा, शोध और सहायता में उत्कृष्ट कार्य किया हो। इसके साथ ही, विजेता को गैस्ट्रो एंटरोलॉजी में डायग्नोस्टिक टेक्नोलॉजी और गुणवत्ता सुधार के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली हो। 

डॉ. चहल ने कहा कि यह पुरस्कार मेरे लिए सिर्फ एक व्यक्तिगत सम्मान नहीं है, यह मेरे मेंटर्स और सहयोगियों की मेहनत और प्रेरणा का भी प्रतीक है जिन्होंने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यह मेरे सभी मेंटीज के लिए भी एक जश्न का मौका है, जिनसे मैंने उतना ही सीखा है जितना मैंने उन्हें सिखाया है।

डॉ. चहल एडवांस्ड एंडोस्कोपिक प्रॉसिजर्स खासकर इंटरवेंशनल एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड और एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलैंजियो पैंक्रियाटोग्राफी (ERCP) की एक्सपर्ट हैं। उन्होंने 150 से अधिक शोध पत्र लिखे हैं। 

वह इस वक्त ASGE की मेंबरशिप कमेटी की चेयरपर्सन, ASGE ERCP स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और ASGE वीमेन्स स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप की इनॉगुरल चेयरपर्सन हैं। डॉ. चहल ने अब तक 40 से अधिक ट्रेनीज को मेंटर किया है, जिनमें से कई अब इस क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के लीडर बन चुके हैं। 

ASGE के बारे में बताएं तो यह एक वैश्विक संगठन है जिसके 16 हजार से अधिक सदस्य हैं। इसने दुनिया भर में अब तक केवल 43 लोगों को मास्टर एंडोस्कोपिस्ट का खिताब और 91 लोगों को MASGE की उपाधि प्रदान की है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related