ADVERTISEMENTs

प्रियंका चोपड़ा की डॉक्यूमेंट्री में दिखेगा भारतीय के सेलिब्रिटी शेफ बनने का सफर

यह डॉक्यूमेंट्री 2024 के पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुई थी और टोरंटो के हॉट डॉक्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई थी।

प्रियंका चोपड़ा की डॉक्यूमेंट्री / Instagram

प्रियंका चोपड़ा जोनस द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री ‘बॉर्न हंग्री’ को ट्रिबेका फिल्म्स ने अधिग्रहित कर लिया है। यह डॉक्यूमेंट्री पर्पल पेबल पिक्चर्स और बैरी एवरिच के मेलबार एंटरटेनमेंट ग्रुप के सहयोग से बनाई गई है। यह जानकारी वेरायटी की रिपोर्ट में दी गई है।

‘बॉर्न हंग्री’ मशहूर शेफ सैश सिम्पसन की असाधारण जीवन यात्रा पर आधारित है। टोरंटो स्थित ‘Sash’ रेस्टोरेंट के मालिक सैश का जीवन कभी चेन्नई की सड़कों पर कूड़ेदानों से खाना बटोर कर पेट भरने से शुरू हुआ था। उन्हें एक कनाडाई दंपति ने गोद लिया और फिर उन्होंने कुकिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाया। डॉक्यूमेंट्री में उनके भारत लौटने और अपने जैविक परिवार को खोजने की भावनात्मक यात्रा को भी दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें- Cinequest फिल्म फेस्टिवल में "मैं एक्टर नहीं हूं" ने जीता दिल

यह डॉक्यूमेंट्री 2024 के पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुई थी और टोरंटो के हॉट डॉक्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई थी। फिल्म निर्माताओं ने इस कहानी को एक सच्ची, संवेदनशील और सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने वाली प्रेरणादायक कहानी बताया है।



‘बॉर्न हंग्री’ का थिएटर में प्रदर्शन 8 अप्रैल 2025 को किया जाएगा और इसी दिन यह प्राइम वीडियो और आईट्यून्स पर भी उपलब्ध होगी।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related